'कलंक 'मूवी में आलिया भट्ट दुल्हन के जोड़े में दिखीं। वो रेड लंहगे के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की थी। जिसमें रानी हार, चांदबाली चोकर, हैवी मांग टीका, ईयरिंग्स, नेकलेस्ट पहनी थी। इस मूवी में आलिया दुल्हन लुक में बेहद ही हसीन नजर आईं। हालांकि अदाकारा की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।