पहली मुलाकात में एक्ट्रेस ने कर दिया था होने वाले पति को इग्नोर, इसी अदा पर फिदा हुआ था शख्स

Published : Apr 21, 2020, 12:11 PM ISTUpdated : Apr 24, 2020, 10:06 AM IST

मुंबई. रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी की 6वीं सालगिरह है। दोनों 21 अप्रैल, 2014 में गुपचुप तरीके से इटली में शादी की थी। कपल की शादी में मात्र 12 लोग शामिल हुए थे। दोनों की एक बेटी है आदिरा है। वैसे, आपको बता दें कि चोपड़ा परिवार की बहू बनने से पहले रानी बच्चन फैमिली की बहू बनने वाली थी। लेकिन जया बच्चन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। आपको बता दें कि रानी अपने पति आदित्य से रोज झगड़ा करती है और उन्हें खूब गालियां भी देती हैं।

PREV
17
पहली मुलाकात में एक्ट्रेस ने कर दिया था होने वाले पति को इग्नोर, इसी अदा पर फिदा हुआ था शख्स

कुछ महीनों पहले रानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने आदित्य से शादी की। रानी ने बताया था कि वे एक ऐसे इंसान से शादी करना चाहती थी जिससे वे प्यार करें और उसकी रिस्पेक्ट करें। रानी ने कहा था, 'फिल्म इंडस्ट्री में आप किसी से प्यार तो कर लेते है, लेकिन रिस्पेक्ट कम ही लोगों की कर पाते हैं। लेकिन आदित्य वो शख्स है जिनके लिए मन में हमेशा रिस्पेक्ट रही'।

27

आदित्य के साथ हुई उनकी पहली मुलाकात के बारे में रानी ने इंटरव्यू बताया था कि दोनों की पहली मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी। ये वो वक्त था जब रानी ने सिर्फ एक फिल्म में काम किया था और आदित्य डीडीएलजे की कामयाबी की वजह से सुर्खियों में थे। रानी ने बताया, 'आदित्य ने मुझे देखकर सोचा की ये लड़की आकर मिलेगी लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। शायद यही बात आदित्य को अच्छी लगी और इसलिए उन्होंने कुछ कुछ होता है के लिए मेरे नाम की सिफारिश की थी'।

37

रानी मुखर्जी को पहली बार डेट पर ले जाने के लिए आदित्य काफी ट्रेडिशनल रहे। आदित्य खुद रानी के घर गए और रानी को डेट पर ले जाने के लिए उनके पेरेंट्स से इजाजत मांगी थी। रानी ने इंटरव्यू में बताया था कि आदित्य की ये बात उनके दिल को छू गई थी।
 

47

कुछ समय तक डेटिंग के बाद रानी और आदित्य ने यह तय किया था कि वे अपने रिश्ते को जाहिर नहीं करेंगे। रानी ने बताया कि हम दोनों एक-दूसरे को समझने के लिए वक्त चाहते थे। हम ये जानना चाहते थे कि क्या वाकई हम एक-दूसरे के साथ लाइफ बीताना चाहते हैं। 

57

रानी कहती हैं कि उनकी और आदित्य की सोच एक जैसी है। आदि अपने पेरेंट्स का सम्मान करते है और उनकी दुनिया भी उनके पेरेंट्स ही है। रानी ने बताया, 'हम दोनों ने मिलकर अपने आप को एक-दूसरे में खोजने की कोशिश की। और मैंने पाया कि आदित्य ही उनके लिए परफेक्ट हैं। दोनों ने अप्रैल 2014 में इटली में शादी की। दोनों की एक बेटी है आदिरा।

67

कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर से पहले बच्चन खानदान बहू रानी मुखर्जी बनने वाली थी। लेकिन जया की ही वजह से अभिषेक-रानी के बीच ब्रेकअप हो गया। अभिषेक और रानी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद की रही थी और जया को भी रानी पसंद आने लगी थी।
 

77

रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन ने शुरू में रानी मुखर्जी और अभिषेक के रिश्ते के लिए हामी भर ली थी क्योंकि रानी, जया की तरह बंगाली थीं। लेकिन जब जया बच्चन, रानी मुखर्जी, और अभिषेक बच्चन को 'लगान चुनरी में दाग' के लिए एक साथ कास्ट किया गया तब जया और रानी दोनों के बीच सेट पर कुछ तनाव शुरू हुआ और बहसबाजी भी हुई। आखिरकार अभिषेक और रानी के रिश्ते पर असर पड़ा। दोनों ने एक-दूसरे के साथ बातचीत किए बिना शूटिंग पूरी की। यह साफ था कि अभिषेक और रानी के रिश्ते पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा। जब रानी के परिवार ने बाद में बच्चन के साथ उनकी शादी के बारे में चर्चा की, तो कहा जाता है कि जया ने रानी के बारे में कुछ ऐसी बातें कीं, जो एक्ट्रेस सहन नहीं कर पाई।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories