सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद

Published : Oct 23, 2021, 03:59 PM IST

मुंबई. यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की मोस्ट अवेटेड फिल्म बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल में है। वहीं, टीजर के बाद हाल ही में फिल्म से दोनों स्टार का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर सामने आए फिल्म के फर्स्ट लुक में सैफ अपने दोनों हाथों में गैस का सिलेंडर उठाए नजर आ रहे हैं और ऐसा करने से उनका दम निकलता दिखाई दे रहा है। वहीं, रानी मुखर्जी उनकी तोंद का नाप लेते दिखाई दे रही है। एक अन्य फोटो में फुरसतगंज की फैशन क्वीन रानी अतरंगी स्टाइल में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में रानी-सैफ के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वारी भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि 12 साल बाद सैफ-रानी की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आएंगी। दोनों 2008 में आई फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में आखिरी बार नजर आए थे। नीचे पढ़ें सैफ अली खान और रानी मुखर्जी से जुड़ी कुछ खास बातें...  

PREV
18
सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद

बता दें कि बंटी और बबली 2 के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर वरुण वी शर्मा हैं। यह फिल्म 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन थे, लेकिन सीक्वल में अभिषेक की जगह सैफ अली खान हैं। फिल्म इसी साल 19 नवंबर को रिलीज हो रही है।

28

फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए रानी मुखर्जी ने बताया- विमी एक छोटे से शहर में गृहणी बनकर बोर हो चुकी हैं। वो जानती हैं कि वो अभी भी पुराने वक्त वाली बबली ही है, जिसने लोगों के साथ जालसाजियां की हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम विमी है।

38

सैफ अली खान ने अपने  लुक के बारे में बताया कि ऐसा कोई दिन नहीं गया जब राकेश को रोमांच की कमी महसूस न हुई हो, जो वो बंटी के रूप में करता था। राकेश ने अपनी पहचान गांव में सीक्रेट रखी है लेकिन उसे लाइफ में उस एक्शन की कमी लगती है जो एक वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी। फिल्म नें सैफ के किरदार का नाम राकेश है।

48

बता दें कि सैफ और रानी की जोड़ी 12 साल बाद पर्दे पर आ रही है। इसकी जानकारी फिल्म के टीजर से मिली है। टीजर में रानी कहती हैं कि सैफू हम कितने सालों बाद साथ में काम कर रहे हैं न।  सैफ कहते हैं 12 साल बाद साथ आए हैं। फिर रानी कहती हैं सैफ के साथ काम करना मिस किया।

58

रानी मुखर्जी ने अभिषेक बच्चन के साथ 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली में काम किया था। इस फिल्म अमिताभ बच्चन ने कौमियो किया था। फिल्म इस जमाने में 12 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने बॉक्सऑफिस पर 51 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी। 

68

शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में साथ काम करते-करते अभिषेक-रानी एक-दूसरे के करीब आ गए थे। इसके बाद दोनों ने कभी अलविदा न कहना और लागा चुनरी में दाग में साथ किया। लागा चुनरी में दाग के दौरान रानी की जया बच्चन के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी और उन्होंने रानी को अपनी बहू बनाने से मन कर दिया। 

78

आपको बता दें कि रानी और सैफ ने पहली बार 2004 में आई फिल्म हम तुम में साथ काम किया था। इस फिल्म के लिए रानी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्म 8.5 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी और इसने 42 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमाई की थी। 

88

इसके बाद रानी और सैफ ने तारा रम पम और थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में साथ काम किया था। हालांकि, ये दोनों ही फिल्में बॉक्सऑफिस पर औंधे मुहं गिरी थी। अब दोनों दोबारा साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इन दिनों दोनों ही फिल्म के प्रमोशन में बिजी है।

 

ये भी पढ़े-

न ठीक से बाल बनाए, न ही धोया मुंह, इस हाल में हाथ में कप लिए सड़क पर नजर आई करीना कपूर, PHOTOS

मलाइका देर रात बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचीं अर्जुन कपूर के घर, खुले बाल और सफेद ड्रेस में यूं नजर आई एक्ट्रेस

तो क्या पैंट पहनना ही भूल गई सलमान की एक्ट्रेस, बीच सड़क इस हाल में फोन पर करती रही बात : PHOTOS

जल्दी पैसा कमाना चाहती थी मलाइका अरोड़ा, इसीलिए कम उम्र में शुरू किया ये काम, शॉक्ड थी फैमिली

इतनी छोटी निकर में दिखी शाहिद कपूर की पत्नी तो लोगों को हजम नहीं हुई बात, करने लगे भद्दे कमेंट्स

सलमान खान के भाई से तलाक लेने से एक रात पहले आखिर क्या हुआ था मलाइका अरोड़ा के साथ, जानें सबकुछ

6 हजार लड़कियों के मैरिज प्रपोजल ठुकरा चुके हैं प्रभास, जानें आखिर क्यों रुकवा दी थी अनुष्का शेट्टी की शादी

झुकी कमर और ढीले-ढाले से नजर आए सनी देओल तो उधर धर्मेंद्र को पैदल चलने में हुई दिक्कत, ये भी दिखे

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories