- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतनी छोटी निकर पहने दिखी शाहिद कपूर की पत्नी तो लोगों को हजम नहीं हुई बात, करने लगे भद्दे कमेंट्स
इतनी छोटी निकर पहने दिखी शाहिद कपूर की पत्नी तो लोगों को हजम नहीं हुई बात, करने लगे भद्दे कमेंट्स
मुंबई. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन मनाने गए थे। वे हालही में वापस लौटे है। शाहिद पूरी फैमिली के साथ बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने बेहद छोटी निकर और टॉप पहन रखा। उन्हें इस हाल में देख सोशल मीडिया यूजर्स ये बात हजम नहीं कर पा रहे हैं वे ऐसे कपड़े कैसे पहन सकती है। और इसी बात को लेकर लोग उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। मीरा की बच्चों और पति के साथ कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। बता दें कि शाहिद लंबे समय बाद अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर गए थे। उन्होंने छुट्टियां मनाते कई फोटोज भी शेयर की थी। नीचे देखे आखिर मीरा राजपूत के छोटे कपड़ों पर लोगों ने किस तरह के भद्दे कमेंट्स किए...

बीती रात शाहिद कपूर अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। शाहिद ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए। उन्होंने ब्लैक जॉगर के साथ ब्लैक जैकेट पहनी हुई थी। वहीं, मीरा ने ब्लैक शॉर्ट्स के साथ उसी कलर की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी।
मीरा राजपूत को छोटे कपड़ों में देख एक ने कमेंट किया- कपड़े तो पूरे पहन लेती मीरा जी… कितने छोटे शॉर्ट्स लग रहा है कुछ पहना ही नहीं है। वहीं दूसरे ने लिखा- इन्होंने क्या पहना हुआ है। एक ने कहा- पहले तो ये सलीके के कपड़े पहनती थी, अब क्या हो गया इसको।
एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्चों ने पूरे कपड़े पहने है और मम्मी ने बहुत छोटे। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह इसके कपड़े धीरे-धीरे छोटे हो रहे हैं। एक ने लिखा- मम्मी लगता है घर से निकलते वक्त पैंट पहनना भूल गई। एक अन्य ने लिखा- लगा है इसके पास कपड़े ही नहीं है।
इसी तरह अन्य ने भी जमकर भद्दे कमेंट्स किए। एक ने लिखा- क्या ये सटिया गई है। एक ने सवाल पूछते हुए कमेंट किया- ये ट्रैवल वियर है या फिर स्विम वियर। एक ने कहा- ये तो तापमान बढ़ाने का काम कर रही है। एक ने लिखा- कोई इसे ढंग के कपड़े दिला दो, भिखारियों के पास भी इससे अच्छे कपड़े होते हैं।
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब मीरा राजपूत को उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी मीरा को कई बार उनके आउटफिट की वजह से ट्रोलर्स ने ट्रोल किया है।
कुछ महीनों पहले मीरा पति शाहिद कपूर के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आई थीं। इस दौरान कैमरामैन उनकी फोटो क्लिक करने लगे तो मीरा ने अपना चेहरा छुपाने की कोशिश की।
बता दें कि मीरा पति शाहिद से 13 साल छोटी हैं। शादी के वक्त शाहिद 34 साल के थे, जबकि मीरा 21 साल की। एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया था कि मीरा ने उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे, तभी वह उनसे शादी करेंगी।
मीरा और शाहिद ने जुलाई, 2015 में अरेंज मैरिज की थी। शादी के 4 साल बाद मीरा 2 बच्चों की मां हैं। 26 अगस्त 2016 को उनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ था और 5 सितंबर 2018 को वे बेटे जैन की मां बनी। हाल ही रक्षाबंधन पर मीशा और जैन की फोटो सामने आई थी।
ये भी पढ़े-
सलमान खान के भाई से तलाक लेने से एक रात पहले आखिर क्या हुआ था मलाइका अरोड़ा के साथ, जानें सबकुछ
झुकी कमर और ढीले-ढाले से नजर आए सनी देओल तो उधर धर्मेंद्र को पैदल चलने में हुई दिक्कत, ये भी दिखे
करीना कपूर के दादा ने की थी भागकर शादी, पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी के लिए रखी थी अजीब शर्त
बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद पहली बार सामने आए शाहरुख खान, आर्यन से जेल में हुई इतने मिनट बात
इस हीरो की जिंदगी का वो काला दिन जब पापा ने ही खत्म किया पूरा परिवार, ऐसे गम में बदली थी खुशियां
इनको देखते ही घबरा गया करीना कपूर का बेटा, फटी की फटी रह गई आंखें, उधर मोबाइल में बिजी दिखी बेबो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।