सैफ अली खान ने अपने लुक के बारे में बताया कि ऐसा कोई दिन नहीं गया जब राकेश को रोमांच की कमी महसूस न हुई हो, जो वो बंटी के रूप में करता था। राकेश ने अपनी पहचान गांव में सीक्रेट रखी है लेकिन उसे लाइफ में उस एक्शन की कमी लगती है जो एक वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी। फिल्म नें सैफ के किरदार का नाम राकेश है।