जब एक-दूसरे को देखकर बहक गए थे रणवीर-दीपिका, नहीं रख पाए खुद पर काबू और सरेआम करते रहे Kiss

मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 36 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 6 जुलाई, 1985 को मुंबई में हुआ था। रणवीर ने भले ही डेब्यू 2010 में कर लिया था, लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान 2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी से मिली। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले रणवीर की लव स्टोरी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ काफी दिलचस्प है। दोनों पहली बार एक साथ संजयलीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में नजर आए थे। ऐसे में उनकी प्यार की कहानी और एक Kiss सीन का किस्सा बता रहे हैं। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ था कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रणवीर-दीपिका एक-दूसरे को किस करते रहे थे...

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2021 5:08 AM IST
110
जब एक-दूसरे को देखकर बहक गए थे रणवीर-दीपिका, नहीं रख पाए खुद पर काबू और सरेआम करते रहे Kiss

बता दें कि रणवीर-दीपिका ने नवंबर 2018 में शादी की थी। दोनों की शादी इटली में एक प्रायवेट सेरेमनी में हुई थी। इस शादी में परिवारवालें और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। हालांकि, दोनों ने बाद फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए लैविश पार्टी दी थी। 

210

दीपिका और रणवीर की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। इन दोनों ने पहली बार एक साथ बड़े परदे पर लाने वाले संजयलीला भंसाली ही हैं। 2013 में भंसाली ने फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में दोनों को बतौर लीड एक्टर लिया था।

310

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यही वह फिल्म थी जहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। इस फिल्म में दीपवीर के कई लव मेकिंग सीन भी थे। कहा जाता है कि कुछ सीन्स करते वक्त यह दोनों इतने ज्यादा खो गए थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वह नहीं रुके।

410

मीडिया में खबरों में एक क्रू मेंबर के हवाले से बताया गया था कि फिल्म के गाने 'अंग लगा दे रे..' की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स बहक गए थे। इस गाने में किसिंग सीन बहुत पैशिनेट था। 

510

क्रू मेंबर ने बताया था- दोनों उस वक्त भी किस करते रहे थे जब डायरेक्टर ने कट बोल दिया था। इसी के बाद सभी को कंफर्म हो गया था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

610

बता दें कि दीपिका और रणवीर ने एक साथ 4 फिल्मों में काम किया है। पहली फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', दूसरी 'फाइनडिंग फैनी', तीसरी में आई 'बाजीराव-मस्तानी' और चौथी 'पद्मावत'। इसके अलावा फिल्म '83' में भी दोनों की जोड़ी नजर आएगी।

710

बतौर एक्टर करियर की शुरुआत करने से पहले रणवीर सिंह एक विज्ञापन कपंनी में कॉपी एडिटर के पद पर काम करते थे। 3 साल के कड़े स्ट्रगल के बाद जब रणवीर को प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने 'बैंड बाजा बारात' फिल्म का ऑफर दिया, तो वे बेहद इमोशनल हो गए थे। कहा जाता है कि ऑफर मिलने के बाद वे कॉरिडोर में जाकर खूब रोए थे।

810

रणवीर के पिता का नाम जगजीत सिंह भवनानी और मम्मी का अंजू भवनानी है। उनकी एक बड़ी बहन रितिका भी हैं। रणवीर के पिता बांद्रा बेस्ड रियल स्टेट के व्यापारी हैं। उनकी मम्मी परिवार की देखभाल करती हैं।

910

रणवीर की बचपन से ही डांस में दिलचस्पी थी। एक बार वे एक बर्थ-डे पार्टी में जा रहे थे तो उनकी दादी ने रणवीर से कहा कि वहां पर डांस जरूर करना। इतना सुनते ही वे लॉन में गए और चुम्मा-चुम्मा दे दे गाने पर डांस करने लगे।

1010

रणवीर ने बैंड बाजा बरात, लेडिज वर्सेस रिकी बहल, लुटेरा, गुंडे, किल दिल, दिल धड़कने दो, बेफिक्रे, सिम्बा, गली ब्वॉय जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, 83, जयेशभाई जोरदार, सर्कस है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos