रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा ने वर्ल्डवाइड 365 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। रश्मिका अब तक किरिक पार्टी, चलो, गीता गोविंदम, अंजनी पुत्र, चमक, यजमान, डियर कॉमरेड, देवदास, सरिलेरू नेक्केवरू, भीष्मा, पोगरू, सुल्तान, और पुष्पा द राइज जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।