Happy Birthday Rashmika: 6 साल में 13 फिल्में कर चुकीं रश्मिका मंदाना के पास है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी

मुंबई। पुष्पा (Pushpa) में श्रीवल्ली का रोल निभाकर घर-घर में पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)26 साल की हो गई हैं। 5 अप्रैल, 1996 को कनार्टक के विराजपेट में पैदा हुईं रश्मिका मंदाना आज के दौर में साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं। रश्मिका को लोग एक्सप्रेशन क्वीन और नेशनल क्रश के नाम से भी जानते हैं। 2016 में अपना करियर शुरू करने वाली रश्मिका ने अब तक महज 13 फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन बावजूद इसके वो करोड़ों की मालकिन हैं। रियल लाइफ में इतनी अमीर है श्रीवल्ली..

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2022 2:53 PM IST / Updated: Apr 05 2022, 03:19 PM IST
17
Happy Birthday Rashmika: 6 साल में 13 फिल्में कर चुकीं रश्मिका मंदाना के पास है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना 6 मिलियन डॉलर यानी 45 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। रश्मिका अब एक फिल्म के 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इससे पहले उनकी फीस 1 से 2 करोड़ रुपए होती थी। 

27

बेंगलुरू में रश्मिका का अपना घर है। यहां के पॉश इलाके में उनके पास एक विला है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही रश्मिका के पास कई ब्रांडेड कारें भी हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज C-क्लास के अलावा ऑडी क्यू3 जैसी महंगी गाड़ियां हैं। 

37

इसके अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने गोवा में एक नया घर खरीदा है। इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका ने 2020 में हैदराबाद के पॉश इलाके में भी एक नया बंगला खरीदा था। 

47

रश्मिका मंदाना फिल्मों के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं। वो मैकडोनॉल्ड, विक्स, संतूर, अमूल माचो, डाबर हनी, खजाना ज्वैलरी, कैशिफाई और LOT मोबाइल्स जैसे ब्रांडेड कंपनियों के विज्ञापन से भी अच्छा पैसा कमाती हैं। 

57

रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत 6 साल पहले 2016 में आई कन्नड़ मूवी 'किरिक पार्टी' से की थी। इस मूवी में उनके साथ साउथ एक्टर रक्षित शेट्टी काम कर चुके हैं। हालांकि, रश्मिका को सही मायनों में पहचान 2018 में आई फिल्म 'गीता गोविंदम' से मिली। 

67

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा ने वर्ल्डवाइड 365 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। रश्मिका अब तक किरिक पार्टी, चलो, गीता गोविंदम, अंजनी पुत्र, चमक, यजमान, डियर कॉमरेड, देवदास, सरिलेरू नेक्केवरू, भीष्मा, पोगरू, सुल्तान, और पुष्पा द राइज जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

77

रश्मिका (Rashmika Mandanna) मंदाना जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वो फिल्म मिशन मजनूं में नजर आएंगी। इस मूवी में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो गुडबाय और पुष्पा 2 में भी काम कर ही हैं।

ये भी पढ़ें : 
अंडरवियर का विज्ञापन करने पर उड़ा रश्मिका मंदाना का मजाक, अश्लीलता पर भड़के लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना

अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा

इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos