- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना
आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना
मुंबई. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkin) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, ये फिल्म उनके निधन के 2 साल बाद रिलीज हुई और इसे देखकर कपूर खानदान काफी इमोशनल हो गया। सबसे ज्यादा ऋषि की पत्नी नीतू सिंह (Neetu Singh) और बेटा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) । हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही ऋषि दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनके जाने के बाद फिल्म को परेश रावल की मदद से पूरा किया गया। आपको फिल्म शर्माजी नमकीन के साथ ही ऋषि को लेकर एक पुराना किस्सा भी वायरल हो रहा है। ये किस्सा 70 के दशक का है जब ऋषि ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ फिल्म बॉबी की थी। इस फिल्म में साथ काम-काम करते ऋषि, डिंपल के प्यार में इस कदर पागल हो गए थे कि वे उनसे शादी करना चाहते थे। हालांकि, उनके पिता राज कपूर इस बात को लेकर राजी नहीं थी और ऋषि को अपना मन मारना पड़ा था। नीचे पढ़ें ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी के बारे में...

आपको बता दें कि राड कपूर के तीनों बेटों यानी रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर में से सिर्फ ऋषि ऐसे हीरों रहे है जिन्होंने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी।
यूं तो ऋषि कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी फिल्मों में काम किया है। वहीं, फिल्म बॉबी से वे बतौर लीड रोल इंडस्ट्री में आए और आते ही छा गए। इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया लीड एक्ट्रेस थी। दोनों की ये डेब्यू फिल्म थी।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया एक-दूसरे के करीब आ गए थे। दोनों के बीच प्यार इतना ज्यादा था कि दोनों ही शादी करना चाहते थे। लेकिन उनकी ये इच्छा धरी की धरी रह गई।
जब दोनों के प्यार और शादी की बात के बारे में ऋषि कपूर के पिता राज कपूर को पता चली तो उन्होंने इस रिश्ते थे मना कर दिया। माना जाता है कि ऋषि अपने पिता की बात कभी नहीं टालते थे और इसी वजह से वे पीछे हट गए।
ऋषि कपूर से दूर होने के बाद डिंपल कपाड़िया की जिंदगी राजेश खन्ना आए। राजेश ने डिंपल को शादी के लिए प्रपोज किया और वे तुरंत मान गई। हालांकि, दोनों के रिश्ते शादी के कुछ सालों बाद ही बिगड़ने लगे। फिर डिंपल अपनी दोनों बेटी ट्विंकल और रिंकी खन्ना को लेकर पति से अलग हो गई। ट्विंकल की शादी अक्षय कुमार से हुई है और इस नाते डिंपल अक्षय की सास है।
डिंपल कपाड़िया से दूर होने के बाद ऋषि कपूर की जिंदगी में नीतू सिंह आई। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और आखिरकार शादी कर ली। शादी के बाद नीतू ने फिल्मों से दूरियां बना ली। वैसे, आपको बता दें कि कपल की ऑफ स्क्रीन जोड़ी के साथ ऑन स्क्रीन जोड़ी भी खूब पसंद की गई।
आपको बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने धन दौलत, दुनिया मेरी जेब में, झूठा कही का, जहरीला इंसान, खेल खेल में, अमर अकबर एंथोनी, रफू चक्कर, कभी-कभी, दूसरा आदमी, बेशरम, जब तक है जान, लव आजकल, दो दूनी चार जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
आपको बता दें कि ऋषि कपूर को ब्लड कैंसर हो गया था। इसका इलाज कराने वे सालभर विदेस में भी रहे। जब ठीक होकर देश लौटे तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। हालांकि, घर आकर उनकी तबीयत दोबारा खराब हो गई और 30 अप्रैल 2020 को वे दुनिया को अलविदा कह गए।
ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा
इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा
60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी
खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन
हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।