रवीना टंडन ने इंटरव्यू में बताया था- टिप टिप बरसा पानी.. की शूटिंग एक अंडरकंस्ट्रशन बिल्डिंग में हुई थी। शूटिंग के दौरान मेरे पैरों में कंकड़-पत्थर चुभ रहे थे। इतना ही नहीं शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया टंकी का पानी बहुत ठंडा था, उस पानी में बार-बार भीगने की वजह से मुझे सर्दी और तेज बुखार हो गया।