रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) 47 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर, 1974 को मुंबई में हुआ। बचपन से ही उन्होंने अपने घर में फिल्मी माहौल देखा। चूंकि उनके पिता रवि टंडन (Ravi Tandon) फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे तो उन्होंने भी फिल्म लाइन में आने की सोची। और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म पत्थर के फूल से की। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान खान (Salman Khan) थे। फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन रवीना को कई डायरेक्टर्स ने नोटिस किया और उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। उनके करियर को उड़ान 1994 में आई फिल्म दिलवाले (Dilwale) से मिली। और इसी साल आई फिल्म मोहरा (Mohra) ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म का गाना तू चीज बढ़ी है मस्त-मस्त... में रवीना की अदाओं को देख लोग दीवाने हो गए। वहीं, इसी फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा भी है, जिसके बारे में सोचकर रवीना आज भी कांप जाती है। नीचे पढ़े आखिर 27 साल पहले आई फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ था कि घबरा गई थी रवीना टंडन...

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2021 6:39 AM IST / Updated: Oct 26 2021, 01:25 PM IST
19
रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम

तू चीज बढ़ी है मस्त-मस्त... गाने के अलावा मोहरा फिल्म में रवीना टंडन-अक्षय कुमार पर फिल्माया गया गाना टिप-टिप बरसा पानी.. भी काफी पॉपुलर हुआ था। करीब 4 दिनों तक इस गाने की शूटिंग काफी मुश्किलों में हुई थी। इसका खुलासा खुद रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में किया था। 

29

रवीना टंडन ने इंटरव्यू में बताया था- टिप टिप बरसा पानी.. की शूटिंग एक अंडरकंस्ट्रशन बिल्डिंग में हुई थी। शूटिंग के दौरान मेरे पैरों में कंकड़-पत्थर चुभ रहे थे। इतना ही नहीं शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया टंकी का पानी बहुत ठंडा था, उस पानी में बार-बार भीगने की वजह से मुझे सर्दी और तेज बुखार हो गया।

39

रवीना टंडन ने बताया था- ज्यादा ठंड की वजह से मुझे तेज बुखार था और मेरा बदन तप रहा था। ठंड से बचने के लिए सेट पर मैं बार-बार शहद और अदरक की चाय भी पी रही थी। हालांकि, इससे भी तबीयत में ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है। 

49

रवीना ने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि शूटिंग के दौरान घुटनों पर गोल-गोल घूमते वक्त मेरा पैर छिल गया था। यहां तक कि उस दौरान मेरे पीरियड्स भी चालू थे और इस गाने में मुझे बेहद कामुक भी दिखना था। ये सब करना मेरे लिए काफी मुश्किल हुआ था। उन्होंने बताया था- पीरियड्स के दौरान पानी में भिगकर गाना शूट करना काफी रिस्की था। 

59

रिपोर्ट्स की मानें तो मोहरा ही वो फिल्म थी जिसकी शूटिंग के दौरान अक्षय -रवीना एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों ने सगाई करने का फैसला ले लिया। ऑनस्क्रीन के साथ-साथ दोनों की ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री भी चर्चा में थी। 

69

दोनों की लव स्टोरी बिल्कुल परफेक्ट लगा करती थी। दोनों ही पंजाबी होने के नाते एक-दूसरे के साथ जचते थे। सबको लगने लगा था कि ये जोड़ी जल्द ही शादी करने के बारे में अनाउंस कर देंगे। यहां तक कि रवीना ने फिल्में साइन करना तक बंद कर दिया था क्योंकि अक्षय चाहते थे कि वो हाउसवाइफ बनें।

79

रवीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अक्षय कुमार ने उनसे कहा है कि जैसे ही वो अपनी लास्ट शूटिंग पूरी कर लेंगी तो अक्षय उनसे शादी कर लेंगे। रवीना ने इस दौरान ये भी खुलासा किया था कि दोनों ने मंदिर में गुपचुप सगाई कर ली थी।

89

उन्होंने बताया था-अक्षय इस बात को छुपाना चाहते थे क्योंकि उन्हें इस बात से अपनी फीमेल फैंस को खोने का डर सताता था। कुछ समय तक रवीना-अक्षय के बीच सब ठीक चलता रहा, लेकिन 1996 में खिलाड़ियों का खिलाड़ी की रिलीज के दौरान चीजें बदल गई।

99

आपको बता दें कि रवीना टंडन ने दिव्य शक्ति, क्षत्रिय, एक ही रास्ता, इंसानियत, अंदाज अपना-अपना, जिद्दी, सलाखे, आंटी नंबर वन, बड़े मियां छोटे मियां, शूल, खौफ, आतिश, बुलंदी, आन जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनकी अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश और संजय दत्त के साथ नजर आएगी। फिल्म 2022 में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़े -

पार्टी में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बचते दिखे सलमान खान, इन्होंने किया इग्रोर तो देखने लगे घूर के

ऐश्वर्या राय को इस खास मौके पर मिला पति से ऐसा सरप्राइज, खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाई बच्चन बहू

बिखरे बाल और बिना मेकअप पोज मारती दिखी करीना कपूर तो मुंह में उंगली डाले नाना से मिलने पहुंचा जेह

न होता ये हादसा तो 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन होती ये एक्ट्रेस, हफ्तेभर शूटिंग भी कर ली थी लेकिन..

जाने क्यों शाहरुख ने सुनाया पत्नी गौरी को बुर्का पहनने का फरमान, ससुरालवालों के सामने 5 साल हिंदू बने रहे SRK

पाकिस्तानी एंकर ने कहा- परिवार संग यहां आ जाओ शाहरुख, यूजर्स बोले- खुद का घर खैरात पर, दूसरों को दे रहे दावत

Karwa Chauth: पहले किन्नर बहू की सास को पति ने करवा से पिलाया पानी फिर बाहों में लेकर चूमा माथा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos