Raveena Tandon Birthday: न होता ये हादसा तो 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन होती ये एक्ट्रेस, कर ली थी शूटिंग भी

Published : Oct 26, 2021, 08:44 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड में 'मस्त मस्त गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) 47 साल की हो गई हैं। 26 अक्टूबर, 1974 को मुंबई में पैदा हुईं रवीना ने 1991 में फिल्म 'पत्थर के फूल' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 1994 में रिलीज हुई फिल्मों दिलवाले और मोहरा से मिली। मोहरा (Mohra) फिल्म ने तो रवीना को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। हालांकि, पहले ये फिल्म किसी और हीरोइन को ऑफर हुई थी और उसने 5 दिन तक इसकी शूटिंग भी कर ली थी। लेकिन बाद में एक हादसे की वजह से इस फिल्म में रवीना टंडन को लेना पड़ा। आखिर कौन थी वो हीरोइन और क्या हुआ था हादसा..

PREV
19
Raveena Tandon Birthday: न होता ये हादसा तो 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन होती ये एक्ट्रेस, कर ली थी शूटिंग भी

फिल्म मोहरा को बनाने का आइडिया राइटर शब्बीर बॉक्सवाला को जिम में आया था। कहानी पूरी होने के बाद इसकी कास्टिंग शुरू हुई। लीड एक्ट्रेस के लिए डायरेक्टर राजीव राय और प्रोड्यूसर गुलशन राय श्रीदेवी को लेना चाहते थे। चूंकि, उस वक्त श्रीदेवी फिल्म चंद्रमुखी में बिजी थीं इसलिए उन्होंने काम करने से मना कर दिया। 

29

श्रीदेवी के मना करने के बाद उस दौर में उनकी हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती को फिल्म में साइन किया गया। दिव्या भारती ने 5 दिन तक फिल्म की शूटिंग भी कर ली थी। इसी बीच 5 अप्रैल, 1993 को रहस्यमय हालातों में एक इमारत से गिरने पर दिव्या भारती की मौत हो गई। दिव्या भारती की मौत के बाद मेकर्स को फिल्म के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश थी।

39

इसके बाद मेकर्स ने कई नामों पर चर्चा करने के बाद फाइनली रवीना टंडन को चांस देने का फैसला किया। इस तरह दिव्या भारती के असामयिक निधन के बाद रवीना को इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। हालांकि, रवीना ने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने डांस से सभी को दीवाना बना दिया। 

49

फिल्म में उनका गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त' आज भी लोगों की जुबान पर है। यहां तक कि ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि रवीना टंडन को 'मस्त-मस्त गर्ल' के नाम से ही बुलाया जाने लगा था। यह गाना मूलत: नुसरत फतेह अली खान की कव्वाली दम मस्त कलंदर मस्त-मस्त पर बेस्ड है। 

59

बता दें कि मोहरा करीब 3.75 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। हालांकि फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 22.64 करोड़ रुपए था। आज के हिसाब से इस फिल्म के कलेक्शन को देखें तो यह 200 करोड़ से ज्यादा होगा। 
 

69

1994 में मोहरा को कुल 220 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बनी थी। पहले नंबर पर सलमान खान की ‘हम आपके हैं कौन’ थी। बता दें कि फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के लिए मोहरा को 9 नॉमिनेशन मिले थे। 

79

मोहरा फिल्म के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' को अक्षय कुमार की ही अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए भी रीक्रिएट किया गया है। इस गाने में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ को लिया गया है। रवीना टंडन ने इस गाने को 102 डिग्री बुखार होने के बाद भी शूट किया था। अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी दिवाली पर 5 नवंबर को रिलीज हो रही है।  

89

मोहरा फिल्म 1 जुलाई, 1994 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद, नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म की कहानी तो लोगों को पसंद आई ही, साथ ही इसके सारे गाने सुपरहिट रहे। यही वजह है कि इतने सालों बाद भी इसके गानों को आज की फिल्मों में रीक्रिएट किया जा रहा है। 

99

हॉलीवुड सिंगर डॉ. अल्बन के गाने 'रोल डाउन दी रबर मैन' का स्टार्टिंग म्यूजिक अगर आप ध्यान से सुनेंगे तो समझ जाएंगे कि टिप-टिप बरसा पानी का म्यूजिक यहीं से लिया गया है। फिल्म में इसे अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया था। 

ये भी पढ़ें -

Karwa Chauth: पत्नी को Kiss करते नजर आए कपिल शर्मा, इधर अनिल कपूर के घर धूमधाम से मना फेस्टिवल

इधर गिरते-गिरते बची अक्षय कुमार की सास उधर अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई TV की ये संस्कारी बहू

Karwa Chauth 2021: ऐश्वर्या राय के लिए अभिषेक बच्चन रखते हैं उपवास, ये भी पत्नियों के रखते हैं व्रत

दुल्हन बनी 'ये है मोहब्बतें' की हीरोइन, सुर्ख लाल जोड़े में पति के कंधे पर सिर रख आराम करती आई नजर 

फूले गाल और बिना मेकअप बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर तो ओवर साइज शर्ट में दिखी मलाइका अरोड़ा

सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद

न ठीक से बाल बनाए, न ही धोया मुंह, इस हाल में हाथ में कप लिए सड़क पर नजर आई करीना कपूर, PHOTOS

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories