26 साल पुराना किस्सा: इस एक्ट्रेस ने कर दिया था अक्षय कुमार को परेशान, पीछा छुड़ाने भिड़ाते थे तिकड़म

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को लेकर चर्चा में है। इसी बीच अक्षय से जुड़ा 26 साल पुराना एक किस्सा वायरल हो रहा है। यह किस्सा फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी (Khiladiyon Ka Khiladi) से जुड़ा है, जो 1996 में आई थी। फिल्म में अक्षय के साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) और रेखा (Rekha) लीड रोल में थे। कहा जाता है कि इस फिल्म में काम करने के दौरान अक्षय-रेखा के बीच अफेयर हो गया था और इसकी चर्चा बी-टाउन के गलियारों में खूब हुई थी। लेकिन रवीना टंडन ने सामने आकर यह बात क्लियर की थी दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं था बल्कि अक्षय सिर्फ फिल्म की वजह से रेखा को बर्दाश्त कर रहे थे। नीचे पढ़ें रवीना टंडन द्वारा खिलाड़ियों के खिलाड़ी के सेट पर हुए किस्से के बारे बताया पूरा सच...

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2022 6:00 AM IST / Updated: Aug 08 2022, 06:43 PM IST
17
26 साल पुराना किस्सा: इस एक्ट्रेस ने कर दिया था अक्षय कुमार को परेशान, पीछा छुड़ाने भिड़ाते थे तिकड़म

अक्षय कुमार और रेखा ने पहली बार साथ में फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी में काम किया था। फिल्म में लीड रोल में रवीना टंडन थी, जो उन दिनों अक्षय के प्यार में थी। लेकिन फिल्म के सेट पर रेखा, अक्षय को लेकर काफी पजेसिव थी। हर पल सिर्फ उनके क्लोज आने की कोशिश करती थी और इसके लिए वह किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहती थी।

27

जब बी-टाउन अक्षय कुमार-रेखा की अफेयर की खबरें उड़ी तो रवीना टंडन ने सामने आकर सारी सच्चाई बयां की थी। उन्होंने बताया था- दोनों के बीच कुछ नहीं था। अक्षय सिर्फ रेखा को फिल्म की वजह से बर्दाश्त कर रहे थे। वो हमेशा रेखा से दूर भागने की कोशिश करते थे।

37

रवीना टंडन ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि हद तो तब हो गई थी जब रेखा, अक्षय के लिए घर से खाना लाने लगी थी। फिर उन्हें बीच में इंटरफियर करना पड़ा था। 

47

रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना टंडन ने रेखा को अक्षय कुमार से दूर तक रहते की हिदायद दे दी थी। इसकी वजह यह थी कि उस दौरान रवीना-अक्षय रिलेशनशिप में थे। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। रवीना को पता चल गया था कि अक्षय उन्हें धोखा ले रहे है।
 

57

खबरों की मानें तो अक्षय कुमार ने रवीना टंडन से 1998 में रिश्ता तोड़ लिया था। फिर ने शिल्पा शेट्टी के साथ रिलेशन में आए। हालांकि, यह रिश्ता भी जल्दी ही टूट गया और आखिरकार अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। 

67

2001 में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी की। रवीना टंडन भी अक्षय के धोखे से उबरने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई। अब दोनों ही अपनी-अपनी में बिजी है और लाइफ एन्जॉय कर रहे है। 
 

77

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन11 अगस्त को रिलीज हो रही है। आनंद एल राय की यह फिल्म भाई-बहन के प्यार और सम्मान पर आधारित है। फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में है। 

 

ये भी पढ़ें
पीरियड्स में दर्द के साथ झेला इन हीरोइनों ने भेदभाव, सोनम-तापसी-करीना ने बताया क्या-क्या किया सहन

महारानी की तरह जिंदगी जीती है टैक्स चोरी में फंसी शकीरा, लग्जरी बंगलों- प्राइवेट आइलैंड की है मालकिन

Worst Dress Week: उर्फी जावेद की बोल्ड ड्रेस से हिला इंटरनेट, प्रियंका चोपड़ा के कपड़ों ने किया शॉक्ड

उथल-पुथल भरी रही दीपिका कक्कड़ की लाइफ, कम उम्र में शादी फिर तलाक, सालों बाद ऐसे मिला सच्चा प्यार

ऐसे बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनीं काजोल, जिस फिल्म में किया काम वहीं रही HIT, मेकर्स की भी लगी जमकर लॉटरी

बोल्डनेस का तोड़ा मलाइका अरोड़ा ने रिकॉर्ड, हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में दिए सेक्सी पोज, PHOTOS

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos