अक्षय कुमार और रेखा ने पहली बार साथ में फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी में काम किया था। फिल्म में लीड रोल में रवीना टंडन थी, जो उन दिनों अक्षय के प्यार में थी। लेकिन फिल्म के सेट पर रेखा, अक्षय को लेकर काफी पजेसिव थी। हर पल सिर्फ उनके क्लोज आने की कोशिश करती थी और इसके लिए वह किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहती थी।