शकीरा का स्पेन में आलीशान बंगला है। यह बंगला उन्होंने अपने पार्टनर जेरार्ड पिके के साथ मिलकर करीब 46 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस आलीशान बंगले में 7 बेडरूम, दो किचन, प्राइवेट थिएटर, जिम, झरना और साथ में स्विमिंग पूल भी है। आपको बता दें कि इस आलीशान बंगले के साथ दो और घर भी जुड़े है। यह दोनों बंगले शकीरा और पिके के पेरेंट्स के लिए है। इन बंगलों की खासियत यह है कि ये तीनों ही कॉमन स्विमिंग पूल से जुड़े है।