पति के साथ समंदर किनारे बने इस आलीशान बंगले में रहती हैं रवीना, खुद सजाया है अपना आशियाना

Published : Apr 13, 2020, 10:43 PM ISTUpdated : Apr 16, 2020, 12:07 PM IST

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के दौरान न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। आए दिन सभी सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। हाल ही में रवीना टंडन का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बता रही थीं। बता दें कि रवीना टंडन का बंगला मुंबई के बांद्रा में है। रवीना यहां पति अनिल थडानी और बच्चों (बेटी साशा और बेटे रणवीर) के साथ रहती हैं। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं रवीना टंडन के आलीशान बंगले की फोटोज।  

PREV
115
पति के साथ समंदर किनारे बने इस आलीशान बंगले में रहती हैं रवीना, खुद सजाया है अपना आशियाना
बांद्रा स्थित रवीना के इस बंगले का नाम 'नीलया' है। यह आलीशान बंगला सी-फेसिंग है। रवीना के इस बंगले की कीमत करोड़ों में है। सपनों के इस घर को सजाने के लिए ज्यादातर चीजें रवीना ने खुद ही चुनी हैं।
215
प्रकृति के करीब जाते हुए रवीना ने अपने आशियाने को कुछ ऐसे डिजाइन करवाया है कि इसमें रवीना की आर्टिस्टिक सोच के साथ ही उनके प्रकृति प्रेम की झलक भी दिखती है।
315
एक इंटरव्यू में रवीना ने अपने घर के बारे में बताते हुए कहा था- "मैं अपने बंगले में फ्यूजन चाहती थी। मुझे केरल में बने घर बेहद पसंद हैं और वहीं से प्रेरणा लेते हुए मैंने अपना यह घर डिजाइन करवाया है।"
415
रवीना के घर के अंदर पहुंचते ही चारों तरफ हरियाली दिखाई देती है। आउटडोर की बात करें तो काले, लाल और ग्रे पत्थरों से इसे सजाया गया है। यहीं एक मंदिर भी है, जिसमें बैठकर परिवार के लोग पूजा-पाठ करते हैं।
515
इसे बनवाते वक्त वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा गया है। मंदिर को इस तरह बनवाया है कि सूरज की रोशनी वहां पूरे समय आती है। एंट्रेंस के पास ही गणेश जी की कलात्मक कृति लगाई गई है।
615
रवीना शांतिप्रिय हैं और यह बात उनके घर में भी दिखती है। रवीना के मुताबिक, "मेरे घर में यदि आप शांत बैठें तो कुछ ही पलों में आपको पक्षियों के गाने की आवाज सुनाई देगी।
715
रवीना के मुताबिक, यही अहसास मैं हमेशा से चाहती थी कि जब भी सुबह आंखें खोलूं तो घर की खिड़की खोलते ही हरियाली नज़र आए, मैं फूलों को देख सकूं। अपने अहसास को मैंने घर में मूर्त रूप दे दिया है।"
815
घर के एंट्रेंस पर रवीना टंडन।
915
रवीना के घर का सिटिंग एरिया।
1015
रवीना टंडन के घर का ड्राइंग एरिया।
1115
बंगले के अंदर रवीना टंडन।
1215
बंगले के अंदर रवीना टंडन।
1315
घर के लिविंग एरिया में रवीना टंडन।
1415
रवीना टंडन के घर का इंटीरियर।
1515
घर के गार्डन एरिया में रवीना।

Recommended Stories