फैन ने किया 45 साल की रवीना टंडन को शादी के लिए प्रपोज तो एक्ट्रेस ने भी दिया ये मजेदार जवाब

Published : May 07, 2020, 09:07 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में सभी सेलेब्स अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। स्टार्स थ्रोबैक वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं। ऐसे में रवीना टंडन ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की। इस पर उनके एक फैन ने रवीना को प्रपोज कर दिया। इस पर रवीना का जवाब देखने लायक था।

PREV
18
फैन ने किया 45 साल की रवीना टंडन को शादी के लिए प्रपोज तो एक्ट्रेस ने भी दिया ये मजेदार जवाब

दरअसल, रवीना ने इंस्टाग्राम पर हिल स्टेशन पर छुट्टी की तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, 'जब गर्मी सहन न हो... मेरा दिल बर्फीली छुट्टी के सपने देखने लगता है।'

28

45 साल की रवीना टंडन की इन तस्वीरों को देख एक फैन फिदा हो गया और उसने एक्ट्रेस को अगले जनम के लिए शादी के लिए प्रपोज कर दिया। फैन ने लिखा, 'रवीना मैम क्या आप अगले जनम में मुझसे शादी करेंगी?'

38

रवीना ने भी फैन के इस सवाल का शानदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'सॉरी 7 जन्मों की पहले सी बुकिंग है।'

48

रवीना की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब प्यार लुटाया है। बता दें, रवीना टंडन के फैन क्लब में रैपर बादशाह भी शामिल हैं।

58

अपने इंस्टाग्राम पर हुए क्वेश्चन-आंसर सेशन में एक बार बादशाह ने बताया था कि उन्हें रवीना टंडन पर क्रश है।

68

गौरतलब है कि रवीना टंडन पहले से ही शादीशुदा हैं और चार बच्चों की मां भी हैं। उन्होंने 2004 में अनिसल थदानी से शादी की थी। इतना ही नहीं वो एक बच्चे की नानी भी बन चुकी हैं। 
 

78

वर्कफ्रंट पर बात करें तो रवीना यश स्टारर 'KGF:Chapter2' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ संजय दत्त भी होंगे।

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories