Published : Feb 22, 2020, 01:13 PM ISTUpdated : Feb 27, 2020, 10:46 AM IST
मुंबई. रवीना टंडन की 22 फरवरी को शादी की सालगिरह थी। उन्होंने 16 साल पहले यानी 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी संग शादी की थी। उनकी शादी उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में पंजाबी रीति-रिवात से हुई। रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी और पति के साथ वाली कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 16 years of us . ♥️ and many many more lifetimes together..Thank you all for the love and blessings always.
आपको बता दें कि रवीना शादी से पहले ही दो बच्चों की मां बन गई थी। दरअसल, उन्होंने 21 साल की उम्र में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद ले लिया था। रवीना ने अपने दोनों बेटियों को पढ़ाया और फिर दोनों की शादी धूमधाम से की।
210
रवीना और अनिल के दो बच्चे हैं बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन। दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
310
रवीना ने सलमान खान के साथ फिलम पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1994 में आई फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान वे अक्षय कुमार के करीब आईं। दोनों के अफेयर शुरू हो गया।
410
दोनों ने एक साथ 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'दावा', 'कीमत', 'बारूद' जैसी कई फिल्में की। हर फिल्म के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं, लेकिन अक्षय उस वक्त दूसरी एक्ट्रेसेस के भी करीब थे। कहा जाता है कि वो रवीना के साथ शिल्पा को भी डेट कर रहे थे।
510
अक्षय-रवीना के बीच तीन साल तक अफेयर चला। रवीना ने खुद यह बात कबूली थी कि उन्होंने मंदिर में अक्षय के साथ सीक्रेटली सगाई कर ली है। दोनों का रिश्ता शादी के करीब पहुंच रहा था, लेकिन शिल्पा की मौजूदगी ने इन्हें एक-दूसरे से अलग कर दिया। इस तरह दोनों का रिश्ता भी हमेशा के लिए खत्म हो गया। अक्षय से प्यार में मिले धोखे के बाद रवीना डिप्रेशन में चली गई थी।
610
अक्षय से अलग होने के बाद रवीना ने 'स्टंप्ड' (2003) फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से डेटिंग शुरू कर दी।
710
अनिल तलाकशुदा थे। दोनों जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए और इसी साल सगाई भी कर ली। बाद में दोनों ने 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर, राजस्थान के जग मंदिर पैलेस से शादी रचा ली। इस तरह रवीना अनिल की दूसरी पत्नी बन गईं।
810
अपनी दोनों गोद ली बेटी पूजा और छाया के साथ।
910
पति अनिल के साथ रवीना।
1010
रवीना की सास के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलती है।