इनमें केसरी ने (153 करोड़), मिशन मंगल ने (200 करोड़), हाउसफुल 4 ने (206 करोड़) और गुड न्यूज ने (201 करोड़) रुपए की कमाई की। यानी इन चारों फिल्मों की कुल कमाई करीब 760 करोड़ रुपए रही। वहीं इस साल सलमान की भारत और दबंग 3 रिलीज हुईं, जिनकी कमाई 209 करोड़ और 150 करोड़ रही। वहीं शाहरुख और आमिर खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।