तो क्या इस वजह से सलमान, शाहरुख और आमिर खान से आगे निकले अक्षय, कमाई घटी लेकिन बढ़ गया रुतबा

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को फोर्ब्स की वर्ल्ड हाइएस्ट पेड-100 सेलेब्रिटीज लिस्ट में जगह मिली है। ये कारनामा करने वाले अक्षय कुमार भारत के इकलौते सेलेब्रिटी हैं। अक्षय ने इस मामले में खान तिकड़ी यानी (सलमान, शाहरुख और आमिर खान) को भी पीछे छोड़ दिया है। वैसे, पिछले साल से तुलना करें तो अक्षय की कमाई बीते एक साल में 22% घटकर 364 करोड़ रुपए रह गई है। पिछले साल अक्षय की इनकम 466 करोड़ रुपए थी। लेकिन बावजूद इसके वो अब भी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं। आखिर क्या हैं वो वजहें, जिनके चलते अक्षय की कमाई भले ही घटी हो, लेकिन रुतबा काफी बढ़ा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2020 2:48 PM IST / Updated: Jun 06 2020, 02:17 PM IST

19
तो क्या इस वजह से सलमान, शाहरुख और आमिर खान से आगे निकले अक्षय, कमाई घटी लेकिन बढ़ गया रुतबा

पिछले साल अक्षय की कमाई 466 करोड़ रुपए थी, जो इस साल घटकर 364 करोड़ रह गई। हालांकि वावजूद इसके वो फोर्ब्स की लिस्ट में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय एक्टर हैं। 

29

पिछले साल की बात करें तो अक्षय कुमार की कुल 4 फिल्में रिलीज हुईं। इन चारों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की। इनमें केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज शामिल हैं। 

39

इनमें केसरी ने (153 करोड़), मिशन मंगल ने (200 करोड़), हाउसफुल 4 ने (206 करोड़) और गुड न्यूज ने (201 करोड़) रुपए की कमाई की। यानी इन चारों फिल्मों की कुल कमाई करीब 760 करोड़ रुपए रही। वहीं इस साल सलमान की भारत और दबंग 3 रिलीज हुईं, जिनकी कमाई 209 करोड़ और 150 करोड़ रही। वहीं शाहरुख और आमिर खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। 
 

49

फिल्म का बजट ज्यादा नहीं बढ़े इसके लिए अक्षय कुमार कई बार फीस की जगह प्रॉफिट शेयरिंग पर यकीन रखते हैं। यही वजह है कि उन्होंने मिशन मंगल का भी बजट ज्यादा नहीं बढ़ने दिया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। इससे पहले भी अक्षय ने 'एयरलिफ्ट' में फीस नहीं ली थी और बजट काबू में रखने के निर्देश दिए थे। नतीजतन वो केवल 68 करोड़ में बन गई और कलेक्शन 123 करोड़ था। 

59

अक्षय ने मुंबई और आसपास के इलाकों में अपने रियल एस्टेट कारोबारी दोस्त विकास ओबेरॉय के साथ इस सेक्टर में काफी निवेश किया है। विकास को करीब से जानने वालों का कहना है कि अक्षय कुमार को अपनी इनवेस्टमेंट से सालाना 50 करोड़ तक की कमाई हो जाती है। लोखंडवाला के 38 मंजिला इमारत में भी अक्षय के चार फ्लैट्स हैं। हर फ्लैट 15 से 20 करोड़ के हैं। मुंबई के अलावा दुबई और कनाडा के रियल एस्टेट सेक्टर में भी अक्षय ने इनवेस्टमेंट किए हैं। 

69

दूसरी तरफ अक्षय के पास विज्ञापनों की भरमार है। वे करीब 20 से ज्यादा ब्रैंड्स का विज्ञापन करते हैं। विज्ञापन की दुनिया के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्षय कुमार फिल्मों के साथ विज्ञापनों में भी देशभक्ति का तड़का लगा देते हैं। देशभक्ति वाली बातें और संदेश वैसे भी हॉट प्रॉपर्टी बना हुआ है। 

79

अक्षय कुमार न सिर्फ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं, बल्कि वो भारत में सबसे ज्यादा दान करने वाले एक्टर भी बन चुके हैं। अक्षय ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए देने के अलावा बीएमसी को 3 करोड़ और मुंबई पुलिस को 2 करोड़ रुपए दान किए हैं।

89

हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में पिछले साल भी भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम था। पिछले साल सलमान खान इस लिस्ट से बाहर हो गए थे, जबकि शाहरुख खान तो 2017 के 

99

इस साल अक्षय की 3 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें रोहित शेट्‌टी की 'सूर्यवंशी' के अलावा राघव लॉरेंस की 'लक्ष्मी बॉम्ब' प्रमुख है। इसके साथ ही वो साल के अंत तक 'पृथ्वीराज' में भी नजर आएंगे। सबकुछ ठीक रहा तो ये तीनों ही फिल्में आसानी से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos