तो क्या इस वजह से जैकलीन ने छोड़ दिया सलमान का फॉर्महाउस, सामने आई चौंकाने वाली वजह

मुंबई। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सलमान खान पिछले कुछ महीनों से अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में हैं। इस दौरान उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज भी रुकी हुई थीं। दोनों ने यहीं पर 'तेरे बिना' गाना भी शूट किया था। हालांकि अब जैकलीन ने सलमान का फॉर्महाउस छोड़ दिया है और वो वापस मुंबई आ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन को अपनी किसी फ्रेंड की मदद के लिए सलमान खान का फॉर्महाउस छोड़ना पड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2020 11:14 AM IST / Updated: Jul 09 2020, 01:09 PM IST
17
तो क्या इस वजह से जैकलीन ने छोड़ दिया सलमान का फॉर्महाउस, सामने आई चौंकाने वाली वजह

एक पॉपुलर एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन ने मुंबई में अकेली रह रही अपनी फ्रेंड से बात की। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस को महसूस हुआ कि उनकी फ्रेंड बेहद तनाव से गुजर रही है। ऐसे में जैकलीन ने फैसला किया कि वो सलमान के फॉर्महाउस को छोड़ वापस अपने दोस्त के पास लौट जाएंगी। 

27

खबर है कि जैकलीन अब अपनी दोस्त के साथ तब तक रहेंगी, जब तक कि वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जातीं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अपनी फ्रेंड को तनाव से बचाने के लिए जैकलीन ने उनके पास ही रहने का फैसला किया है।

37

लॉकडाउन के बीच तनाव से गुजर रही अपनी दोस्त के पास जैकलीन का जाना ये साबित करता है कि एक्ट्रेस ने अपने सच्चे दोस्त होने का फर्ज निभाया है। 

47

बता दें कि मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकीं जैकलीन फिल्मों में आने से पहले टीवी रिपोर्टर का काम करती थीं। उन्होंने सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है।

57

जैकलीन के पिता श्रीलंका में म्यूजीशियन और उनकी मां एयर होस्टेस थीं। जैकलीन ने 14 साल की उम्र से ही टीवी शो होस्ट करने शुरू कर दिए थे। टीवी रिपोर्टर की नौकरी के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे।

67

जैकलीन ने 2009 में आई फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे अब तक 'मर्डर-2', 'हाउसफुल-2', 'रेस-2', 'किक', 'फ्लाइंग जट' और 'रेस-3' जैसी फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 9' भी जज किया था।

77

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आई थीं। जैकलीन जल्द ही फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और रकुलप्रीत भी होंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos