जूही ने एक इंटरव्यू में कहा था, एक बार आपको ऑर्गेनिक फल और सब्जियों का मीठा स्वाद मिल जाए तो आप कभी भी बाजार में मौजूद, केमिकल में डूबे प्रोडक्ट्स नहीं खरीदेंगे। लंबे समय से ऑर्गेनिक खेती कर रही जूही ने कहा था- मैं सिर्फ ऑर्गेनिक फसलें ही उगाती हूं। वाडा (महाराष्ट्र) स्थित फार्महाउस पर मैं ये सब कुछ उगाती हूं और मैं एक किसान हूं।