तो क्या सैफ ने इस वजह से बेटी को नहीं करने दी 'जवानी जानेमन', खुद किया खुलासा

Published : Jan 23, 2020, 08:31 PM ISTUpdated : Jan 25, 2020, 12:54 PM IST

मुंबई। सैफ अली खान जल्द ही फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला काम कर रही हैं। हालांकि पहले इस फिल्म में सैफ के अपोजिट उनकी बेटी सारा को ही लिए जाने की खबर थी, लेकिन ऐन वक्त पर सारा को हटाकर उनकी जगह आलिया को ले लिया गया। इस बात का खुलासा खुद सैफ अली खान ने किया है। सैफ ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में ये राज खोला कि 'जवानी जानेमन' में उन्होंने अपनी बेटी को काम करने से क्यों रोक दिया था। 

PREV
16
तो क्या सैफ ने इस वजह से बेटी को नहीं करने दी 'जवानी जानेमन', खुद किया खुलासा
सैफ अली खान के मुताबिक, पहले मैं जवानी जानेमन' सारा के साथ ही करने वाला था। दरअसल, सारा की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ जब करीब-करीब ठंडे बस्ते में चली गई और उसके पास तब कोई दूसरी फिल्म नहीं थी।
26
ऐसे में उसी वक्त 'जवानी जानेमन' की चर्चा शुरू हुई। तब एक अच्छे पापा की तरह मैंने ही सारा से कहा कि क्या वह इस फिल्म में काम करना चाहती है। मेरे पूछने पर सारा ने हां भी कह दी थी।
36
सारा के हां कहने के बाद सैफ ने उन्हें यह फिल्म क्यों नहीं करने दी, इस पर सैफ ने बताया- दरअसल, इसी बीच सारा की पहली फिल्म 'केदारनाथ' को लेकर चिंता के बादल छंट गए और वो फ्लोर पर आ गई। इसके कुछ दिन बाद ही उसे रणवीर के अपोजिट 'सिम्बा' में भी काम मिल गया।
46
तब मैंने सारा से कहा- 'तुम अब ये फिल्म 'जवानी जानेमन' रहने दो। यह तुम्हारे लिए बतौर बैकअप थी। लेकिन अब तुम्हें लीड रोल मिल रहा है तो इसका कोई मतलब नहीं।
56
सैफ के मुताबिक, मुझे लगा कि यह फिल्म तो मैं किसी और के साथ भी कर सकता हूं। लेकिन उसे रणवीर सिंह जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना चाहिए। सारा यह फिल्म करना चाहती थी, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि वह कोई भी फिल्म सिर्फ मेरी वजह से करे।
66
बता दें कि सारा अली खान अब तक केदारनाथ और सिम्बा में काम कर चुकी है। सारा अब जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आज कल 2' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास वरुण धवन के अपोजिट 'कुली नंबर वन' भी है।

Recommended Stories