रीमा ने ऋषि कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, संजय दत्त, राहुल रॉय, श्रीदेवी, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, माधुरी दीक्षित, काजोल, शिल्पा शेट्टी सहित सेलेब्स की मां का किरदार निभाया था। रीमा ने मैंने प्यार किया, आशिकी, हिना, पत्थर के फूल, प्रेम दीवाने, श्रीमान आशिक, ये दिल्लगी, विजयपथ, कानून, रंगीला, जुड़वां, प्यार तो होना ही था, आंटी नबंर वन, कुछ कुछ होता है, हम साथ-साथ हैं. हथियार, इंडियन, मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी कई फिल्मों में काम किया।