रीना रॉय ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'जख्मी', 'विश्वनाथ', 'बदलते रिश्ते', 'कर्मयोगी', 'गौतम गोविन्दा', 'आशा', 'सौ दिन सास के', 'नसीब', 'हथकड़ी', 'सनम तेरी कसम', 'धर्मकांटा', 'बेजुबान', 'दर्द का रिश्ता', 'नौकर बीबी का', 'गुलामी', 'आदमी खिलौना है' जैसी हिट फिल्में दी हैं।