मुंबई. डायरेक्टर सुभाष घई (subhash ghai) की ब्लॉकबस्टर फिल्म कालीचरण (kalicharan) की रिलीज को 45 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 7 फरवरी 1976 को रिलीज हुई थी। फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा (shatrughan sinha) और रीना रॉय (reena roy) लीड रोल में थे। यहीं वो फिल्म है जहां से शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। साथ काम करते-करते दोनों के अफेयर के किस्से भी बी-टाउन की सुर्खियां बने। हालांकि, दोनों का रिश्ता मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां पूनम से शादी कर ली थी वहीं, रीना रॉय पाकिस्तान क्रिकेटर मोहसीन खान की बीवी बनीं। रीना का पति मोहनीस खान से तलाक हो चुका है। अब तो रीना को पहचान पाना भी मुश्किल है। उनका वजन काफी बढ़ गया है और उन्हें अब चलने-पिरने में भी दिक्कत होती है।
रीना रॉय ने 1972 में फिल्म जरूरत से डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें सेमी न्यूड और इंटीमेट सीन्स देने पड़े थे। दरअसल, रीना इंडस्ट्री में किसी को पहचानती नहीं थी और काम की तलाश में भटक रही थी। ऐसे में उन्हें बी आर इशारा की फिल्म जरूरत ऑफर हुई। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
27
इसके बाद 1976 में रीना ने जीतेंद्र के साथ फिल्म नागिन और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कालीचरण में काम किया। दोनों ही फिल्में हिट साबित हुई और उनको इंडस्ट्री में पहचाना जाने लगा।
37
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद रीना रॉय 1983 में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और शादी कर ली। हालांकि, पति के साथ भी उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे और आखिरकार दोनों में तलाक हो गया। तलाक के रीना को बेटी सनम की कस्टडी मिली।
47
रीना ने 1992 में फिल्म आदमी खिलौना है से कमबैक किया। इसके अलावा उन्होंने पुलिसवाला गुंडा, कलयुग के अवतार, अजय, गैर, रिफ्यूजी जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका कमबैक करियर खास नहीं रहा और फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।
57
बात, शत्रुघ्न सिन्हा की करें तो उन्होंने 1969 में अपने करियर की शुरुआत की। करीब 50 फिल्मों में छोटे-मोचे रोल करने के बाद उन्होंने सुभाष घई की कालीचरण ऑफर हुई। यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी।
67
उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी आया जब अमिताभ बच्चन तक उनसे खौफ खाने लगे थे। शत्रुघ्न की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से अमिताभ को अपना कयिर खतरे में दिखने लगा था। हालांकि, दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ काम भी किया।
77
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी छोड़ी कई फिल्में अमिताभ की झोली में चली गई और वे सुपरस्टार बन गए। जहां शत्रुघ्न सिन्हा फिल्मों से दूर है वहीं बिग बी अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं।