जब पांच साल छोटे संजय दत्त के साथ रेखा की शादी की उड़ी थी अफवाह, ऐसा था रिएक्शन

मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों की चर्चा में दुनिया भर में रहती है। उसके किस्से भी बहुत फेमस रहते हैं। खासतौर पर सेलेब्स के अफेयर के चर्चे हमेशा से ही हेडलाइन्स में छाए रहते हैं। अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रेखा भी इस मामले में काफी चर्चित रही हैं। अमिताभ बच्‍चन से लेकर अक्षय कुमार तक, कई ऐक्‍टर्स के साथ उनका नाम जुड़ा लेकिन 80 के दशक में एक बार उनकी संजय दत्त के साथ शादी की अफवाह उड़ गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2020 5:06 AM IST
17
जब पांच साल छोटे संजय दत्त के साथ रेखा की शादी की उड़ी थी अफवाह, ऐसा था रिएक्शन

इस बारे में मशहूर लेखक यासिर उस्‍मान ने अपनी किताब 'रेखा: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' में बताया है। ऐसे में रेखा से जुड़े उस पुराने किस्‍से के बारे में बता रहे हैं। 

27

डायरेक्‍टर गिरीश कर्नाड की इस फिल्‍म 'उत्सव' की लीड ऐक्‍ट्रेस थीं रेखा और इसे प्रड्यूस शशि कपूर ने किया था। इसी फिल्‍म से शेखर सुमन ने अपना बॉलीवुड डेब्‍यू भी किया। शशि ने इस फिल्‍म में एक अहम रोल भी निभाया, जिसे पहले अमिताभ बच्‍चन को निभाना था लेकिन उसी दौरान बिग बी को 'कुली' के सेट पर चोट लगी और फिर उनकी जगह शशि कपूर ने ही रोल प्‍ले किया।

37

'उत्सव' में रेखा के कई सीन्‍स ऐसे थे, जो उस वक्‍त के लिहाज से काफी बोल्‍ड थे। हालांकि, इसके बाद भी यह फिल्‍म फ्लॉप साबित हुई। यह वही दौर था जब रेखा और अमिताभ के अफेयर के किस्‍से काफी चर्चा आम थे।

47

उस्‍मान की किताब में लिखा है कि 80 के मध्‍य में रेखा सिर्फ क्रिटिकली अक्‍लेम्‍ड फिल्‍मों में काम करती थीं। उस वक्‍त वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती थीं। उनका नाम शैलेंद्र सिंह, कमल हासन, प्रड्यूसर राजीव कुमार और यहां तक कि संजय दत्‍त से भी जुड़ा।

57

साल 1984 में एक दिन रेखा को लेकर खबर आई कि उन्होंने संजय दत्त से शादी कर ली है। दरअसल, संजय की फिल्‍में उस वक्‍त कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थीं और रेखा उस वक्‍त सच में संजय की मदद करना चाहती थीं ताकि वो अपने बुरे दौर से निकल पाएं।

67

जून 1984 में ही फिल्‍म 'जमीन आसमान' रिलीज हुई। इसमें रेखा और संजय दत्‍त साथ नजर आए। दोनों के अफेयर की खबरों से फिल्‍म को थोड़ा फायदा जरूर हुआ। हालांकि, संजय ने बाद में फॉर्मल तरीके से शादी की खबरों से इनकार कर दिया था।

77

उस्‍मान की किताब के मुताबिक कहा जाता है कि कुछ समय बाद ऐसी हेडलाइन्‍स आने लगीं कि रेखा और राज बब्‍बर के बीच रोमांस चल रहा है। हालांकि, फिर रिपोर्ट आई कि दोनों के बीच मुंबई के जुहू बीच पर काफी झगड़ा हुआ। यह वही समय था जब वे दोनों फिल्‍म 'संसार' (1987) में साथ काम कर रहे थे।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos