Published : Oct 10, 2020, 12:41 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 10:55 AM IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (rekha) 66 साल की हो गईं हैं। उनके जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था। रेखा का पूरा नाम 'भानुरेखा गणेशन' है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली रेखा कई सालों से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई। इतना ही नहीं उनके पास लंबे समय से किसी भी फिल्म का ऑफर भी नहीं है। बावजूद इसके वे करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन है। उनके पास अच्छा खासा कार कलेक्शन है। बात उनकी लाइफ स्टाइल की करें तो वे रॉयल स्टाइल में जीना पसंद करती हैं।
रेखा अक्सर इवेंट में मंहगी ज्वैलरी और भारी भरकम साड़ी में नजर आती है। उनके पास अच्छा खासा ज्वैलरी और साड़ियों का कलेक्शन है।
210
इंटरनेट में मौजूद आकड़ों के मुताबिक वे करीब 30 करोड़ से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी की मालकिन है।
310
रेखा के पास बीएमडब्ल्यू, होंडा सिटी, ऑडी ए 3 से लेकर एक्सयूवी जैसी कई मंहगी लग्जरी गाड़ियां है।
410
रेखा का बांद्रा में आलीशान बंगला है इसके अलावा भी उनके पास कई बंगले है।
510
रेखा चाहे फिल्मों से दूर है लेकिन आज भी उनकी इनकम में कोई कमी नहीं है। वे विज्ञापनों के अलावा कई एंड्रोसमेंट्स के जरिए कमाई कर रही है।
610
रेखा काफी टाइट सिक्योरिटी में रहती है। खबरों की मानें तो उनके घर के दरवाजों पर कोई आम लॉक नहीं है बल्कि हाईटेक लॉक है कि जो मशीनों से ही खुले है, जिसे हर कोई उसे नहीं खोल सकता।
710
इसके अलावा, उनके घर के अंदर और बाहर कई बॉडीगार्ड्स तैनात रहते है, जो आने जाने वाले मेहमानों से लेकर उनके घर के सामने गुजरने वाले लोगों पर भी नजर रखते है।
810
रेखा के लाइफ में एक टाइम ऐसा भी आया था जब उनके पास पैसे नहीं थे और उन्हें कोई फिल्में भी नहीं मिल रही थी। जिससे परेशान होकर मजबूरी में उन्होंने तेलुगु की B और C ग्रेड फिल्मों में भी काम किया। उनके सांवले रंग की वजह से उन्हें कोई फिल्मों में नहीं लेना चाहता था। कई लोग उन्हें बदसूरत भी कहते थे।
910
बता दें कि रेखा ने तेलुगु फिल्म 'रेंगुला रत्नम' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। रेखा आज भी अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं और शादीशुदा महिलाओं की तरह लाइफ जीती हैं। हालांकि, इसके पीछे का राज अब भी बरकरार है।
1010
रेखा ने बॉलीवुड में 1970 में आई फिल्म सावन भादो से कदम रखा था। उन्होंने दो अनजाने, गौरा और काला, कहानी किस्मत की, नागिन, राम बलराम, खून पसीना, घर, कर्तव्य, बरेसा, गजब, अगर तुम न होते, कोई मिल गया, कृष, सुपर नानी जैसी कई फिल्मों में काम किया है।