90 दिनों में रिया चक्रवर्ती ने खाली कर दिया था सुशांत का अकाउंट, खर्च कर डाले थे इतने करोड़

Published : Aug 02, 2020, 02:02 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत का कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट था और उसकी बैंक डिटेल्स सामने आई है। इसके मुताबिक, रिया ने पूजा-पाठ और पंडित को पैसे देने के नाम पर सुशांत के अकाउंट से 5 बार पैसा निकाला। सुशांत के परिवार का आरोप है कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल उनके बेटे पर जादू-टोना करने के लिए किया।

PREV
19
90 दिनों में रिया चक्रवर्ती ने खाली कर दिया था सुशांत का अकाउंट, खर्च कर डाले थे इतने करोड़

एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक से सुशांत के खाते के जो पेपर आए हैं, उनमें 2019 में 14, 22 जुलाई, 2, 8 और 15 अगस्त को पूजा-पाठ के नाम पर पैसे निकाले गए। हालांकि 15 अगस्त के बाद इस तरह के काम के लिए कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया। रिपोर्ट में तारीख-दर-तारीख पांचों बार की रकम की जानकारी भी शेयर की गई है। 

29

रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के बैंक खाते में 4.64 करोड़ रुपए का बैलेंस था, जो अगले 3 महीनों में घटकर 1.4 करोड़ रुपए रह गया था। जो पैसा सुशांत के खाते से ट्रांसफर हुआ, उसका ज्यादातर इस्तेमाल रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के लिए हुआ। 

39

14 अक्टूबर 2019 को बैलेंस 4.64 करोड़ रुपए। इसके बाद इसी दिन रिया के भाई शोविक के अकाउंट में 81, 901 रुपए ट्रांसफर हुए। 15 अक्टूबर को 4.7 लाख रुपए रिया के भाई शोविक के होटल खर्च के लिए भेजे गए। 15 अक्टूबर 2019 को 4.3 लाख रुपए दिल्ली के होटल ताज में रहने के लिए भेजे गए।

49

16 अक्टूबर 2019 को रिया और शोविक के दिल्ली के हवाई टिकट के लिए 76 हजार रुपए ट्रांसफर हुए। इसके अगले कुछ दिन तक अलग-अलग अमाउंट के जरिए लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ। 14 नवंबर 2019 को रिया के नाम पर डेढ़ लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ।

59

इसके बाद 20 और 21 नवंबर, 2019 को रिया के मेकअप और शॉपिंग पर 75 हजार रुपए खर्च हुए। फिर 24 नवंबर 2019 को रिया की शॉपिंग पर 22,220 रुपए खर्च हुए। 25 नवंबर को इसी खाते से रिया के भाई की ट्यूशन फीस दी गई।

69

दूसरी ओर सुशांत की फैमिली का दावा है कि अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपए का लेन-देन रिया और उनके करीबियों के लिए हुआ। उनके वकील विकास सिंह ने एक बातचीत में कहा, "पुलिस को सुशांत के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच करनी चाहिए। सुशांत पूरी तरह रिया के कंट्रोल में थे। उनके क्रेडिट कार्ड भी रिया ही इस्तेमाल करती थीं। 

79

पिछले दिनों सुशांत के सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) रहे संदीप श्रीधर ने कहा था कि वे जिस रकम यानी 15 करोड़ रुपए का दावा कर रहे हैं, वो सुशांत के अकाउंट में थी ही नहीं। उन्होंने कहा था, सुशांत आम लोगों की तरह ही शॉपिंग, किराया और दूसरी चीजों पर पैसे खर्च करते थे। 

89

संदीप श्रीधर के मुताबिक, सुशांत की इनकम इतनी नहीं थी, जितना दावा किया जा रहा है। पिछले एक साल से उनकी कमाई कम हो गई थी। हालांकि, कहा जा रहा है कि सालभर पहले संदीप श्रीधर को रिया के भाई शोविक ने ही सुशांत के यहां बतौर सीए लगवाया था। 

99

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जुलाई को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले सप्ताह उन्हें समन भेजा जाएगा। रिया से संदिग्ध लेनदेन के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही उनके खर्चों, फर्म्स और बैंक खातों की जांच भी की जाएगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories