मीडिया को भेजे गए अपने मेसेज में मानेशिंदे ने कहा, 'हम उन लोगों को छोड़ेंगे नहीं जो 2 मिनट के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मशहूर होने के लिए रिया के बारे में गलत बातें बोल रहे हैं। ऐसी ही एक व्यक्ति डिंपल हैं, जो यह दावा कर रही हैं कि वह सुशांत की फैन हैं और यह मानती हैं कि पिछले जनम के संबंध के कारण वह सुशांत की प्रेमिका हैं।'