रिहाना न सिर्फ अच्छी सिंगर है बल्कि बेहतरीन एक्ट्रेस भी है। रिहाना ने हॉलीवुड फिल्म बैटलशिप और Ocean's 8 में काम किया है। रिहाना का खुद का फैशन ब्रांड भी है, जिसका नाम Fenty है। 2019 में फोर्ब्स ने रिहाना को सबसे अमीर म्यूजिशियन करार किया। फोर्ब्स के मुताबिक रिहाना की 4400 करोड़ रुपए की मालकिन है।