2 साल पहले कैंसर का इलाज कराने विदेश गए थे ऋषि कपूर, 11 महीने बाद जब लौटे वतन तो चेहरे पर थी खुशी

Published : Apr 30, 2020, 10:50 AM ISTUpdated : May 02, 2020, 10:00 AM IST

मुंबई. वेटरन एक्टर ऋषि कपूर (67) का गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।  ऋषि पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे। वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर ट्रीटमेंट चला था। जानकारी के मुताबिक, ऋषि कपूर को चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का बुखार है। उनका कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाएगा। दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।  उनके अंतिम संस्कार में कुछ गिने-चुने सेलेब्स ही शामिल हो पाए। बता दें कि ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर को मुंबई आने की परमिशन गृह मंत्रालय से मिल गई थी हालांकि वे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई। उन्होंने पिता के अंतिम दर्शन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए।

PREV
18
2 साल पहले कैंसर का इलाज कराने विदेश गए थे ऋषि कपूर, 11 महीने बाद जब लौटे वतन तो चेहरे पर थी खुशी

बता दें कि जब वे कैंसर का इलाज कराकर पिछले साल सिंतबर में घर लौटे थे तो मुंबई एयरपोर्ट से उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, घर आने की खुशी उनका चेहरे पर साफ झलक रही थी। 

28

अमेरिका में पूरे वक्त उनके साथ पत्नी नीतू ही थीं। बेटा रणबीर कपूर कई बार उनसे मिलने न्यूयॉर्क गए थे। कुछ दिनों पहले ऋषि ने एक इंटरव्यू में कहा था- अब मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं। और कोई भी काम कर सकता हूं। सोच रहा हूं कि एक्टिंग दोबारा कब शुरू करूं। पता नहीं लोगों को अब मेरा काम पसंद आएगा भी या नहीं। न्यूयॉर्क में मुझे कई बार खून चढ़ाया गया था। तब मैंने नीतू से कहा था- उम्मीद करता हूं कि नए खून के बावजूद मैं एक्टिंग नहीं भूलूंगा।

38

ऋषि कपूर फरवरी में दो बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। एक बार जब वे दिल्ली में एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने  गए थे तो उन्हें वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय खुद ऋषि ने कहा था कि वह "संक्रमण" से पीड़ित थे। मुंबई लौटने के बाद, उन्हें फिर से वायरल बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी तबियत जल्दी सुधर जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। 

48

जब इलाज कराते हुए उन्हें न्यूयॉर्क में आठ महीने हो गए थे तो उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी ती। उन्होंने लिखा था- "न्यूयॉर्क में मुझे 8 महीने हो गए हैं। मैं घर कब जा पाऊंगा।"

58

29 सितंबर 2018 को ऋषि ने ट्वीट के जरिए लोगों को बताया था कि कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका गए हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि लोग शुभकामनाएं दें, लेकिन किसी तरह के कयास न लगाएं। साथ ही ऋषि ने जल्दी लौटने का वादा भी किया था। अपने ट्वीट में ऋषि ने बीमारी का खुलासा नहीं किया था, लेकिन उन्हें कैंसर होने के कयास लगाए गए थे। 

68

बता दें कि उनके अमेरिका जाने के दो दिन बाद उनकी मां कृष्णा राज का निधन हो गया था। लेकिन वो उनके अंतिम दर्शन के लिए भी इंडिया नहीं आ सके थे। 

78

जब ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे थे तो डायरेक्टर राहुल रवैल ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए यह खुलासा किया था उनके खास दोस्त ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे थे और अब वो उससे मुक्त हो चुके हैं। 30 अप्रैल को की गई इस पोस्ट में रवैल ने लिखा था, "ऋषि कपूर (चिंटू) को कैंसर से आजादी मिल गई।" हालांकि, बताया जाता है कि कुछ प्रक्रिया बाकी रही है, जिसके चलते उन्हें कुछ वक्त और न्यूयॉर्क में ही बिताना पड़ेगा। 

88

अमिताभ बच्चन ने सुबह करीब 9.30 बजे ट्विटर पर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "वे चले गए। ऋषि कपूर चले गए। अभी-अभी निधन हुआ।"  बुधवार देर रात उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया गया था। उनके भाई रणधीर कपूर ने इसकी पुष्टि की थी। कहा था, "वह अस्पताल में है। वह कैंसर से पीड़ित है और उसे सांस लेने में तकलीफ है, इसलिए उसे भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी स्थिर है।"

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories