मुंबई. अपने जमाने के फेमस एक्टर रहे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज यानी शुक्रवार को पहली डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 30 अप्रैल 2020 को कैंसर की वजह से मुंबई में हुआ था। हालांकि, ऋषि कपूर ने अमेरिका में सालभर रहकर अपना इलाज करवाया था फिर भी वे दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' (1970) में पहली बार उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। 1973 में पहली बार फिल्म 'बॉबी' में बतौर लीड एक्टर नजर आए। इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में दीं। उनकी डेथ एनिवर्सरी पर आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिनमें आपको उनके बचपन की झलक भी देखने को मिलेगी।