बचपन में इतने क्यूट दिखते थे Rishi Kapoor, देखें नीतू सिंह के पति की लाइफ की कुछ खास PHOTOS

मुंबई. अपने जमाने के फेमस एक्टर रहे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज यानी शुक्रवार को पहली डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 30 अप्रैल 2020 को कैंसर की वजह से मुंबई में हुआ था। हालांकि, ऋषि कपूर ने अमेरिका में सालभर रहकर अपना इलाज करवाया था फिर भी वे दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' (1970) में पहली बार उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। 1973 में पहली बार फिल्म 'बॉबी' में बतौर लीड एक्टर नजर आए। इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में दीं। उनकी डेथ एनिवर्सरी पर आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिनमें आपको उनके बचपन की झलक भी देखने को मिलेगी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2021 4:02 PM IST
110
बचपन में इतने क्यूट दिखते थे Rishi Kapoor, देखें नीतू सिंह के पति की लाइफ की कुछ खास PHOTOS

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1973 से 2000 के बीच ऋषि कपूर ने 92 रोमांटिक फिल्मों में बतौर लीड एक्टर एक्टर काम किया। इनमें से 41 मल्टीस्टारर थीं, जबकि 51 फिल्मों में वो सोलो हीरो के तौर पर नजर आए।

210

ऋषि कपूर ने पत्नी नीतू सिंह के साथ 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें 'खेल खेल में' (1975), 'दूसरा आदमी' (1977), 'अमर अकबर एंथोनी' (1977), 'लव आज कल' (1989), 'दो दूनी चार' (2010) और 'बेशरम' (2013) जैसी फिल्में शामिल हैं।

310

ऋषि राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा (कपूर) के पांच बच्चों में तीसरे नंबर के थे। भाई रणधीर और बहन ऋतु उनसे बड़े हैं, जबकि बहन रीमा और राजीव उनसे छोटे हैं।

410

1980 में ऋषि और नीतू की शादी हुई थी। उनके दो बच्चे (बेटी रिद्धिमा और बेटा रणबीर) हैं। रिद्धिमा की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन भरत साहनी से हुई है।

510

दादा पृथ्वीराज कपूर के साथ ऋषि कपूर।

610

वाशिंगटन हाई स्कूल में पहले स्टेज शो के दौरान ऋषि कपूर। फ्रेंड्स राजू नंदा, मिहीर चिनाय और राहुल रवैल के साथ ऋषि कपूर।

710

दादा पृथ्वीराज, पिता राज और चाचा शशि कपूर के साथ ऋषि कपूर।

810

मां कृष्णा, पापा राज, चाचा शम्मी और भाई रणधीर के साथ ऋषि कपूर (दाएं से दूसरे)।

910

भाई राजीव, बहन ऋतु, रीमा और बड़े भाई रणधीर के साथ ऋषि कपूर।

1010

बहन रीमा और भाई रणधीर कपूर के साथ ऋषि कपूर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos