नीतू का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं था जब ऋषि कपूर ने मां के सामने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन चंद पलों में ही वह खुशी गायब हो गई। यह सोचकर कि उनके बाद मां का क्या होगा। नीतू घर में एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं। उन्हें लगा कि वह शादी करके चली गईं तो मां का ख्याल कौन रखेगा, लेकिन ऋषि ने नीतू से शादी करने की ही कसम नहीं खाई थी, बल्कि उनके हर दुख को अपनाया था। शादी के बाद ऋषि कपूर नीतू की मां यानी अपनी सास को भी अपने साथ ले आए।