Ritu Shivpuri Birthday: पति की लाइफ बचाने अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाली अब जी रही गुमनाम जिंदगी

Published : Jan 22, 2022, 03:23 PM IST

मुंबई. फिल्म आंखें (Film Aankhen) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली रितु शिवपुरी (Ritu Shivpuri) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 22 जनवरी, 1975 को मुंबई में हुआ था। उनकी पहली फिल्म जरूर ब्लॉकबस्टर रही, हालांकि इस फिल्म के बाद उनकी और कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 12 सालों तक फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद 2006 में उन्होंने बॉलीवुड छोड़ अपनी शादीशुदा जिंदगी पर फोकस करना शुरू कर दिया। यहां तक कि बीमार पति के लिए उन्होंने अपना करियर भी दांव पर लगा दिया था। बता दें कि रितु, ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी की बेटी हैं। रितु ने हरि वेंकट से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं। हिंदी के साथ ही उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। नीचे पढ़े रितु की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट और आखिर अब वे क्या कर रहे हैं...

PREV
17
Ritu Shivpuri Birthday: पति की लाइफ बचाने अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाली अब जी रही गुमनाम जिंदगी

रितु शिवपुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था- 2006 में मैंने एक टीवी शो में काम किया, जिसके लिए मुझे 18-20 घंटे शूटिंग करनी पड़ती थी। जब मैं शूटिंग से वापस आती, तो पित सो चुके होते थे। तब मुझे अहसास हुआ कि मैं अपनी फैमिली के साथ ठीक नहीं कर रही और फिर मैंने एक्टिंग छोड़ दी।

27

वैसे, उन्होंने इंडस्ट्री में वापसी करने की कोशिश तो की लेकिन पति की बीमारी के चलते उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। दरअसल, रितु के पति हरि वेंकट को पीठ में ट्यूमर हो गया था, जिसकी चलते उन्होंने अपने करियर से कहीं ज्यादा महत्व पति को दिया।

37

एक अन्य इंटरव्यू रितु ने बताया था- काम और शूटिंग की वजह से कई बार मैं अपने पति और फैमिली को वक्त नहीं दे पाती थी। मुझे लगता था कि कहीं करियर की वजह से मैं अपनी फैमिली को गवां न दूं। हालांकि, मेरे पति बेहद सीधे और सपोर्टीव हैं और उन्होंने कभी इस बात को लेकर शिकायत नहीं की लेकिन जब मुझे ऐसा लगा तो मैंने फैमिली को वक्त देने का फैसला किया।

47

फिल्मों से ब्रेक लेकर रितु ने ज्वैलरी डिजाइनर का काम शुरू किया। बाद में जब उनके बच्चे बड़े हो गए तो उन्होंने 2016 में अनिल कपूर के शो '24' से वापसी की। इसमें उन्होंने डॉक्टर सनी मेहता का किरदार निभाया। रितु ने कहा था- अब मेरे बच्चे समझदार हो चुके हैं, तो मुझे समय मिल जाता है। इसलिए एक्ट‍िंग की दुनिया में लौट रही हूं।

57

रितु ने कहा था- फिल्म इंडस्ट्री मेरे लिए घर की तरह है, क्योंकि मेरे पिता पहले से ही फिल्मों में काम करते थे। लेकिन फिल्म में मेरा आना एक इत्तेफाक था। मैं मॉडलिंग कर रही थी, तभी पहलाज निहलानी ने मुझे देखा और आंखें ऑफर कर दी। उस समय मैं महज 17 साल की थी।

67

2017 में रितु टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं के तीसरे सीजन में नजर आईं। इस सीरियल में रितु ने इंद्राणी नारायण वशिष्ट का रोल निभाया थआ, जो एक नेगेटिव किरदार था। इसके बाद रितु 2019 में नजर और विष जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं।

77

रितु शिवपुरी ने आंखे के अलावा हम सब चोर हैं, रॉकडांसर, आर या पार, भाई भाई, काला साम्राज्य, हद कर दी आपने, लज्जा, शक्ति-द पॉवर, ऐलान और एक जिंद इक जान जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
Saif Ali Khan के बेटे संग डेट पर पकड़ी गई Shweta Tiwari की बेटी, इन्हें देखते ही छुपा लिया चेहरा

11 बाथरूम, 7 बेडरूम वाले इस आलीशान बंगले में मम्मी-पपा संग रहेगा Priyanka Chopra का न्यू बेबी, Photos

Shilpa Shetty से Shahrukh Khan तक, कुछ ऐसे दिखते है सरोगेसी से पैदा हुए इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे

Surrogacy से मां बनीं प्रियंका चोपड़ा, इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स को दी खुशखबरी

Namrata Shirodkar Birthday:नम्रता शिरोडकर उम्र की सीमा तोड़ इस सुपरस्टार से जोड़ा रिश्ता, जी रही लग्जरी लाइफ

अगर रितु नंदा नहीं होती तो Neetu Kapoor-Rishi Kapoor की नहीं हो पाती शादी, ऋषि की बहन ने रची थी सगाई की साजिश

Recommended Stories