- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Namrata Shirodkar Birthday:नम्रता शिरोडकर उम्र की सीमा तोड़ इस सुपरस्टार से जोड़ा रिश्ता, जी रही लग्जरी लाइफ
Namrata Shirodkar Birthday:नम्रता शिरोडकर उम्र की सीमा तोड़ इस सुपरस्टार से जोड़ा रिश्ता, जी रही लग्जरी लाइफ
मुंबई. मॉडलिंग से करियर की शुरूआत करने वाली नम्रता शिरोडकर (namrata shirodkar) बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। 1993 में मिस इंडिया बनी नम्रता फिल्मों से दूर आज एक लग्जरी लाइफ जी रही हैं। 22 जनवरी 1977 को मुंबई में पैदा हुई नम्रता जब अपने करियर के पिक पर थी तो उन्होंने बड़े पर्दे को अलविदा कह दिया। आइए जानते हैं अदाकारा के जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
90 के दशक में मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। साउथ इंडियन इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ वो जिंदगी के खूबसूरत पल जी रही हैं। एक फिल्म के दौरान महेश बाबू से उनकी मुलाकात हुई। फिर प्यार और इसके बाद उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद नम्रता फिल्मों को अलविदा कह दिया।
नम्रता शिरोडकर ने 'जब प्यार किसी से होता है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन नम्रता के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई और उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगें।
इस फिल्म के बाद अदाकारा ने तेलुगू फिल्म वामसी में काम किया। जिसके लीड रोल में महेश बाबू थे। वामसी महेश बाबू की पहली फिल्म थी।
नम्रता फिल्म 'वास्तव' में नजर आईं। संजय दत्त के साथ इनकी केमेस्ट्री गजब की दिखीं। नम्रता की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी सादगी भी फैंस को खूब पसंद आई। इस फिल्म के बाद नम्रता ने कई हिट फिल्मों बॉक्स ऑफिस को दिए। जिसमें पुकार, हेराफेरी, अस्तित्व,कच्चे धागे, तेरा मेरा साथ रहे, हीरो हिन्दुस्तानी और एलओसी कारगिल शामिल हैं।
पहली ही फिल्म में महेश बाबू ने नम्रता को दिल दे दिया था। अदाकारा महेश बाबू से चार साल बड़ी थी। बावजूद वो उनको बहुत प्यार करते थे। दोनों के बीच दोस्ती से कहानी शुरू हुई और फिर प्यार में तब्दील हो गई।
4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनो ने 10 फरवरी 2005 को शादी कर ली थी। अब दोनों के दो बच्चे हैं। शादी के बाद अदाकारा ने फिल्मों से दूरी बना ली।
नम्रता अब पति और बच्चों को ही अपना पूरा समय देती हैं। बेटे गौतम और बेटी सितारा के साथ नम्रता और महेश बाबू एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
और पढ़ें: