सैफ की बेटी ने हाथ जोड़कर मुझसे काम मांगा था.. इस शख्स के मुंह से ऐसी बात सुन आगबबूला हुए लोग

मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभर में लोग परेशान है। आए दिन लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कइयों की तो इसकी वजह से मौत भी हो चुकी है। भारत में हालात बहुत अच्छे नहीं है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिर भी आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई फोटोज, वीडियो और कहानी-किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को लेकर एक किस्सा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सारा के लिए डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक बार ऐसी बात कह दी थी कि फैन्स आगबबूला हो गए थे। जिस वीडियो में उन्होंने ये बात कहीं थी वो वायरल हो रहा है। फैन्स ने रोहित के साथ-साथ सारा को भी लताड़ लगाई।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2020 8:14 AM IST / Updated: Aug 23 2020, 12:33 PM IST

19
सैफ की बेटी ने हाथ जोड़कर मुझसे काम मांगा था.. इस शख्स के मुंह से ऐसी बात सुन आगबबूला हुए लोग

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले के बाद से ही इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर जमकर बहस हो रही है। बता दें कि इस बहस का असर सड़क 2 के ट्रेलर के साथ भी देखने को मिला।

29

अब इस बहस में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का खूब मजाक बनाया जा रहा है। वजह है रोहित शेट्टी का एक बयान, जो उन्होंने अपनी फिल्म सिंबा के प्रमोशन के दौरान दिया था। 

39

रोहित शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित एक दिलचस्प खुलासा करते हुए कह रहे है कि सारा उनके पास काम मांगने आई थी।

49

इस वीडियो में रोहित बताते हैं कि कैसे सैफ की बेटी उनके ऑफिस आईं और हाथ जोड़कर फिल्म में काम मांगा था।

59

रोहित ने बताया था कि सारा को इस तरह देखकर वह इमोशनल हो गए थे और उन्हें फिल्म ऑफर कर दी। उन्होंने कहा कि वह ये बातें अभी इसलिए बता रहे हैं क्योंकि सारा अब स्टार हैं।

69

सोशल मीडिया पर सारा और रोहित को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। फिल्म निर्माता मनीष मूंदड़ा ने भी वीडियो शेयर करके लिखा- यह वीडियो कई बार देख चुका हूं। इनकी जिंदगी कितनी खोखली हैं। एक यूजर ने लिखा- सारा ने जितनी मेहनत फिल्मों के लिए की है मैं भी उतनी ही मेहनत पतला होने के लिए कर रहा हूं।

79

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- एक स्टार किड काम मांगने दफ्तर आ गई तो डायरेक्टर को रोना आ गया, मतलब बाकी तो डायरेक्टर को घर बुलाकर काम मांग लेते होंगे। बॉलीवुड सुशांत जैसों के लिए कितना मुश्किल रहा होगा ये इस वीडियो से समझ आता है। आप किसी अपेक्षा के साथ ना जाइए, युद्ध की तरह लड़ना होगा अपना ही करियर। एक अन्य ने लिखा- इससे मालूम पड़ता है कि कितने अच्छे एक्टर जिनके पास टेलेंट है और इतनी महेनत के बाद भी उनको काम नहीं मिलता क्योंकि ये स्टार के बच्चे सीधे डायरेक्टर के ऑफिस चले जाते है काम मांगने। 
 

89

एक यूजर ने कमेंट किया- और जो लोग सालों से अपना घर शहर छोड़ कर मुंबई आते हैं कि बस एक बार आपके ऑफिस की सीढियां चढ़ पाए, पर उन बेचारों को मौका तक नहीं मिल पाता। इन स्टारकिड का संघर्ष इतना कठिन है कि सीधा आपसे मिलने का सौभाग्य मिल जाता है।

99

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी अपकमिंग फिल्म कुली नं. वन और अतरंगी रे है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos