एक ने कमेंट करते हुए लिखा- एक स्टार किड काम मांगने दफ्तर आ गई तो डायरेक्टर को रोना आ गया, मतलब बाकी तो डायरेक्टर को घर बुलाकर काम मांग लेते होंगे। बॉलीवुड सुशांत जैसों के लिए कितना मुश्किल रहा होगा ये इस वीडियो से समझ आता है। आप किसी अपेक्षा के साथ ना जाइए, युद्ध की तरह लड़ना होगा अपना ही करियर। एक अन्य ने लिखा- इससे मालूम पड़ता है कि कितने अच्छे एक्टर जिनके पास टेलेंट है और इतनी महेनत के बाद भी उनको काम नहीं मिलता क्योंकि ये स्टार के बच्चे सीधे डायरेक्टर के ऑफिस चले जाते है काम मांगने।