21 साल के करियर में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, बनाईं मगधीरा से बाहुबली तक ये 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में

Published : Apr 25, 2022, 11:29 AM ISTUpdated : Apr 26, 2022, 04:32 PM IST

मुंबई। बाहुबली (Bahubali) और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) आज के दौर में सबसे कामयाब फिल्ममेकर हैं। एसएस राजामौली को सफलता की गारंटी माना जाता है। उनकी हर एक फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है। वैसे, बता दें कि राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में फिल्म 'स्टूडेंट नंबर वन' से की थी। तब से अब तक राजामौली करीब 12 फिल्में बना चुके हैं। खास बात ये है कि उनकी बनाई अब तक कि कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बाहुबली डायरेक्टर राजामौली की उन्हीं फिल्मों के बारे में। 

PREV
112
21 साल के करियर में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, बनाईं मगधीरा से बाहुबली तक ये 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में

 इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा गजाला और राजीव कनकला ने काम किया है। फिल्म 27 सितंबर, 2001 को रिलीज हुई थी। 

212

राजामौली की इस मूवी में जूनियर एनटीआर के अलावा भूमिका चावला, अंकिता और मुकेश ऋषि ने काम किया है। यह फिल्म 9 जुलाई, 2003 को रिलीज हुई थी। 

312

इस मूवी में साउथ एक्टर नितिन के साथ जेनेलिया डिसूजा, शशांक और प्रदीप रावत ने काम किया है। यह फिल्म 23 सितंबर, 2004 को रिलीज हुई थी। 

412

इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास के साथ श्रिया सरन, शफी, भानुप्रिया और प्रदीप रावत ने काम किया है। यह फिल्म 30 सितंबर, 2005 को रिलीज हुई थी। 

512

एसएस राजामौली की इस मूवी में रवि तेजा के अलावा अनुष्का शेट्टी ने काम किया है। फिल्म 23 जून, 2006 को रिलीज हुई थी। 

612

राजामौली की यह फिल्म 15 अगस्त, 2007 को रिलीज हुई थी। फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा मोहन बाबू, प्रियामणि, ममता मोहनदास और ब्रह्मानंदम ने काम किया है। 

712

यह फिल्म 31 जुलाई, 2009 को रिलीज हुई थी। फिल्म में चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा, काजल अग्रवाल, देव गिल और श्रीहरि ने काम किया है।

812

राजामौली की यह फिल्म 23 जुलाई, 2010 को रिलीज हुई थी। इस मूवी में सुनील, सलोनी और नागिनीडू ने काम किया है। 

912

ईगा में सुदीप के अलावा नानी और समांथा रूथ प्रभु ने काम किया है। यह मूवी 6 जुलाई, 2012 को रिलीज हुई थी। फिल्म को तमिल के अलावा तेलुगु में भी रिलीज किया गया था। 

1012

बाहुबली द बिगनिंग में प्रभास के अलावा अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राणा दग्गुबती, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नासेर ने काम किया है। यह मूवी 10 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई थी। 

1112

बाहुबली द कन्क्लूजन में में भी फर्स्ट पार्ट वाली ही स्टारकास्ट थी। इसमें इन सभी के अलावा सुब्बुराज ने भी काम किया है। यह मूवी 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हुई थी। 

1212

RRR में जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस ने काम किया है। यह फिल्म 25 मार्च, 2022 को रिलीज हुई। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories