तालिबान से RSS की तुलना, टुकड़े- टुकड़े गैंग से जुड़ा नाम, गीतकार जावेद अख्तर का रहा विवादों से नाता

Published : Jan 17, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  जावेद अख्तर का नाम देश के चुनिंदा गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर शुमार किया जाता है। वे आज अपना 78 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।  शोले फिल्म के राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का जन्म 17 जनवरी, 1945 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था।  मशहूर गीतकार को लेखन की क्षमता विरासत में मिली थी।  हालांकि उन्हें अपनी खुद की पहचान बनाने में  एक लंबा वक्त लगा। जावेद अख्तर अपने विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं। देखें उनसे जुड़े बड़ी कंट्रोवर्सी ...

PREV
18
तालिबान से RSS की तुलना, टुकड़े- टुकड़े गैंग से जुड़ा नाम, गीतकार जावेद अख्तर का रहा विवादों से नाता

 जावेद अक्तर के  मरहूम अब्बा जां निसार अख्तर, बॉलीवुड के मशहूर शायर और गीतकार  थे।  उनकी अम्मी सफिया अख्तर भी फेमस राइटर और सिंगर थी । इतना सब होने के बावजूद उन्हें बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था

28

जावेद अख्तर अपनी लाइफ में बड़े बेबाक रहे हैं। उन्होंने एक बार पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की थी । इस पर वो पूरी बीजेपी पार्टी  के निशाने पर आ गए  थे। 

38

उन्होंने कहा था कि  पीएम मोदी अपनी सुरक्षा में चूक और अपनी जान को खतरे में प्रेसीडेंट से तो मिलने जा सकते हैं, लेकिन 20 करोड़ भारतीयों के संहार की बात की जाती है, तब वे चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वे एक बुलेटप्रूफ कार मे बैठे थे जिसे सशस्त्र बॉडीगार्ड्स ने चारों तरफ से घेरा हुआ था। 

48

इस को लेकर मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि जावेद अख्तर टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल में शामिल लोग हैं। जावेद अख्तर को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा था कि आप कला की दुनिया  से हैं, कलाकार हैं, इसलिए कला दिखाए, ना कि यहां पर कलाकारी करें।

58

कंगना रनौट और जावेद अख्तर के बीच विवाद जग ज़ाहिर है। दोनों के बीच की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई थी। दरअसल कंगना ने देश को भीख में आज़ादी मिलने की बात कही थी। 

68

इस पर जावेद अख्तर ने उनका नाम लिए ट्वीट कर लिखा- यह समझ में आता है, जिन लोगों का आज़ादी के आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था… अगर कुछ लोग देश की स्वतंत्रता को सिर्फ एक 'भीख' बता रहे हैं तो उन्हें बुरा क्यों लग रहा है। 

78

जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में आरएसएस की तुलना तालिबान से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि तालिबान बहुत बर्बर हैं, उनकी हरकतें बेहद निंदनीय हैं। हालांकि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषंद और बजरंग दल का समर्थन करने वाले सभी एक जैसे हैं। इसका पूरे देश में जमकर विरोध हुआ था । 

 

88

इस, दौरान जावेद अख्तर ने कथित तौर पर इसमें ये भी जोड़ा था कि ये देश एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, यहां की आबादी भी बहुत हद तक धर्मनिरपेक्ष है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कट्टरवादी संगठन आरएसएस और विश्व हिंदू संगठनों का सपोर्ट करते हैं और नाजियों के समान विचारधारा रखते हैं।

ये भी पढ़ें -
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
विरोध के बीच इस दिन आएगा शाहरुख खान की विवादित Pathaan का ट्रेलर, जानें इसमें क्या होगा खास
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, 

Recommended Stories