सैफ अली खान और उनसे करीब 12 साल बड़ी अमृता सिंह के बीच प्यार हुआ और ऐसा कि दोनों ने गुपचुप शादी भी रचा डाली। साल 1991 में दोनों शादी के बंधन में बंधे, जबकि इनके घरवाले रिश्ते के खिलाफ थे। खैर, 13 साल तक रिश्ता खिंचा, सारा अली खान और इब्राहिम हुए और धीरे-धीरे रिश्ता बोझिल हो गया।