वहीं, करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था- हम लद्दाख में फिल्म 'टशन' (2008) की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त मेरा शाहिद कपूर से ब्रेकअप हुआ था। सोशली मिलने के बावजूद भी मेरी और सैफ की बहुत ज्यादा बात नहीं होती थी। जब शूटिंग के दौरान मैंने उन्हें होटल के पूल के पास देखा तो वो जींस में लाउंज चेयर पर बैठे थे। सैफ को देख मैंने अपनी फ्रेंड से कहा- ''ओह माय गॉड...ही इज सो हॉट'।" करीना के मुताबिक, पहला शॉट होने के बाद हमने बात की और सैफ ने मुझे खूब हंसाया। इसके बाद हमारी दोस्ती हो गई और यह जल्द ही प्यार में बदल गई।