जिस बच्ची को इस वजह से गोद नहीं ले रहा था कोई, उसे सनी लियोनी ने अपनाया, खास दिन पर लिखा बेटी के नाम मैसेज

Published : Oct 14, 2020, 05:30 PM ISTUpdated : Oct 17, 2020, 10:18 AM IST

मुंबई. पोर्न स्टार से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली सनी लियोनी (sunny leone) इन दिनों अपने तीनों बच्चे और पति डेनियल वेबर के साथ टाइम स्पेंड कर रही है। बता दें कि आज यानी 14 अक्टूबर को सनी के गोद ली बेटी निशा कौर वेबर (nisha kaur weber) का बर्थडे है। सनी ने अपनी बेटी निशा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर एक खूबसूरत पोस्ट लिखकर उसे भगवान का खूबसूरत तोहफा बताया है। इस पोस्ट में निशा के अपने भाईयों के प्रति उनके केयरिंग स्वभाव का भी जिक्र किया है। फिलहाल, सनी फैमिली के साथ विदेश में हैं।

PREV
19
जिस बच्ची को इस वजह से गोद नहीं ले रहा था कोई, उसे सनी लियोनी ने अपनाया, खास दिन पर लिखा बेटी के नाम मैसेज

सनी ने लिखा- जन्मदिन की बधाई स्वीट एंजल निशा कौर वेबर। आप हमारी लाइफ की लाइट थीं, जब हमें पता चला कि आप हमारी बच्ची बनने जा रही हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप पांच साल की होने जा रही हैं। आप स्मार्ट, लविंग, केयरिंग और हमेशा अपने भाइयों का ध्यान रखने वाली हैं और भगवान का खूबसूरत तोहफा हैं।

29

सनी ने आगे लिखा- मुझे उम्मीद है कि आपका प्यार एक इंसान को एक बेहतर इंसान बना सकता है। हम अपनी लाइफ में एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच गए हैं, जहां बहुत सारे लोग दयालु होने की बजाए क्रूर हैं। मुझे उम्मीद है कि हम फिर से बैलेंस और शांति के प्वाइंट पर आ सकते हैं जहां प्यार नफरत से कम होता है। हम सभी अपने बच्चों से दयालु होने की उम्मीद करते हैं। आप और सभी बच्चे दुनिया के भविष्य हैं।

39

सनी ने लिखा- आपके जन्मदिन पर मैं शपथ लेती हूं कि आपके मैसेज को फैलाने और दयालुता को रिस्टोर करने की कोशिश करूंगी। जिसकी हमें जरूरत भी है। आपको बता दें कि सनी इन दिनों अपने पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों के साथ अमेरिका में है। 

49

बता दें कि सनी ने तीन साल पहले बेटी निशा को महाराष्ट्र के लातूर से गोद लिया था। उस वक्त निशा करीब 2 साल की थी। निशा को गोद लिए हुए 3 साल बीत चुके हैं।

59

16 जुलाई, 2017 को सनी और डेनियल ने लातूर (महाराष्ट्र) के एक अनाथालय से बेटी निशा को गोद लिया था। उस वक्त निशा करीब 21 महीने की थी। एडॉप्शन एजेंसी CARA के मुताबिक, सनी और डेनियल से पहले 11 कपल्स निशा को गोद लेने से इनकार कर दिया था।

69

दरअसल, निशा को न अपनाने की बड़ी वजह उसका काला रंग बताया गया था। बच्चों को गोद देने वाली चाइल्ड अडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी (सीएआरए) के सीईओ, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार ने इस बात का खुलासा किया था।

79

दीपक कुमार के मुताबिक, "ज्यादातर फैमिली बच्चे के रंग, चेहरे और बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री को लेकर बेहद उत्सुक रहते हैं और इन्हीं वजहों से बच्चों को अपनाया या ठुकराया जाता है। यही वजह रही कि निशा को 11 फैमिली ने अडॉप्ट करने से इंकार कर दिया था।"
 

89

बता दें कि निशा के अलावा सनी लियोनी के दो बेटे नोह और अशेर हैं। इनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था। 4 मार्च, 2018 को सनी लियोनी दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं। पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी ने 2011 में ब्वॉयफ्रेंड डेनियल वेबर से शादी की।

99

सनी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में देखा गया था। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन लीड रोल में थे। आगे आने वाले समय में सनी, 'कोका कोला' और हेलेन नाम की फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories