जब करीना से शादी कर रहे थे सैफ, उसी वक्त अचानक आई थी पहली पत्नी अमृता सिंह की याद, फिर उठाया ये कदम

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor ) और सैफ अली खान (saif ali khan) की आज यानी 16 अक्टूबर को शादी की 8वीं सालगिरह हैं। कपल ने 2012 में निकाह किया था। पहले अफेयर, फिर लिव-इन और पांच साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया था। सालों की जान-पहचान के बावजूद भी दोनों की शादी में लंबा वक्त लगा। एक तरफ करीना जहां बॉलीवुड के सबसे फेमस कपूर परिवार में जन्मीं, वहीं सैफ रॉयल फैमिली से तालुल्क रखते हैं। अलग-अलग मजहब को मानने के कारण भी इन दोनों की शादी हमेशा चर्चा में बनी रही। वैसे, कम ही लोग जानते है कि जिस वक्त सैफ, करीना से शादी करने जा रहे थे उसी समय उन्हें अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह (amrita singh) की याद आई थी। फिलहाल, सैफ पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ पटौदी पैलेस में हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2020 7:07 PM / Updated: Oct 17 2020, 10:17 AM IST
110
जब करीना से शादी कर रहे थे सैफ, उसी वक्त अचानक आई थी पहली पत्नी अमृता सिंह की याद, फिर उठाया ये कदम

बता दें कि कुछ साल पहले सैफ करन जौहर के चैट शो में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट शेयर किए थे।

210

सैफ ने बताया था कि करीना से शादी के दिन उन्हें एपनी पहली पत्नी अमृता सिंह की याद आई थी। उस दौरान वे काफी इमोशनल हो गए थे। करीना ने भी उस वक्त उनका पूरा सपोर्ट किया था।

310

करन को बताया कि उन्होंने शादी के दिन अमृता सिंह को लेटर लिखा था। इस लेटर में उन्होंने पहली पत्नी अमृता सिंह को आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी थी। अमृता के पास लेटर भेजने से पहले सैफ ने ये लेटर करीना को भी पढ़ाया था।
 

410

सैफ ने शो में ये भी बताया कि करीना काफी सपोर्टिव हैं और उन्होंने ही कहा था ये लेटर अमृता सिंह को भेजें।

510

सैफ ने उम्र में 10 साल छोटी करीना ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी। करीना से पहले सैफ अपने से 13 बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों की शादी 1991 में हुई थी। 13 साल साथ रहने के बाद दोनों 2004 में अलग हो गए थे।

610

सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म ये दिल्लगी के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।

710

3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर सीक्रेट वेडिंग कर ली, क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। अमृता सैफ से करीब 13 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।

810

वहीं, करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था- हम लद्दाख में फिल्म 'टशन' (2008) की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त मेरा शाहिद कपूर से ब्रेकअप हुआ था। सोशली मिलने के बावजूद भी मेरी और सैफ की बहुत ज्यादा बात नहीं होती थी। जब शूटिंग के दौरान मैंने उन्हें होटल के पूल के पास देखा तो वो जींस में लाउंज चेयर पर बैठे थे। सैफ को देख मैंने अपनी फ्रेंड से कहा- ''ओह माय गॉड...ही इज सो हॉट'।" करीना के मुताबिक, पहला शॉट होने के बाद हमने बात की और सैफ ने मुझे खूब हंसाया। इसके बाद हमारी दोस्ती हो गई और यह जल्द ही प्यार में बदल गई।

910

करीना के मुताबिक- हम अपनी प्राइवेसी को लेकर फिक्रमंद थे। इसलिए हमने घरवालों को साफ कह दिया था कि अगर मीडिया ने हमारी शादी को ज्यादा हाईलाइट किया तो हम घर से भाग जाएंगे। 

1010

आपको बता दें कि सैफ-करीना का एक बेटा है तैमूर है। करीना दूसरी बार मां बनने जा रही है। वे नए साल में फरवरी या मार्ट में बच्चे को जन्म देंगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos