बेटी की हरकतों से गुस्साए सैफ अली खान ने लगाई Ex पत्नी अमृता सिंह को लताड़, खूब सुनाई खरी-खोटी

Published : Sep 28, 2020, 06:51 PM ISTUpdated : Oct 03, 2020, 10:26 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) मौत मामले में जांच बॉलीवु़ड ड्रग्स नेक्सस तक पहुंच चुकी है और इसके घेरे में कई एक्ट्रेसेस भी आ गई हैं। इन्हीं में से एक सैफ अली खान ( saif ali khan) की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) भी है। इस केस में सारा से ड्रग्स और सुशांत के साथ उनके रिलेशनशिप तक की बातें एनसीबी ने जानने की कोशिश की है। रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रग्स केस में फंसी सारा की मदद करने से उनके पापा सैफ ने इनकार कर दिया था और वह पत्नी करीना कपूर ( kareena kapoor) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) को लेकर दिल्ली रवाना हो गए। 

PREV
110
बेटी की हरकतों से गुस्साए सैफ अली खान ने लगाई Ex पत्नी अमृता सिंह को लताड़, खूब सुनाई खरी-खोटी

हालांकि, बाद में खबर ये भी आई कि नाराजगी के बावजूद सैफ बेटी सारा की मदद करने को तैयार हुए। इतना ही नहीं सैफ ने सारा के लिए लीगल टीम अरेंज कराई है। 

210

इतना ही नहीं खबर तो यहां तक है कि सैफ ने अपनी एक्स वाइफ अमृता सिंह को भी जबरदस्त फटकार लगाई है, जो बेटी के करियर से जुड़े लगभग सभी फैसले खुद ही लेती हैं। 

310

आपको बता दें कि सारा का जब सुशांत से अफेयर शुरू हुआ था उस वक्त भी सैफ काफी नाराज हुए थे। इतना ही नहीं सैफ ने सुशांत को उनकी बेटी से दूर रहने की भी हिदायत दी थी।

410

बता दें कि ड्रग्स केस में पिछले दिनों सारा को एनसीबी ने समन दिया था और तकरीबन 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की थी। इस दौरान सारा ने ड्रग्स लेने की बात से मना किया और सिर्फ सिगरेट पीने की बात को कुबूल किया था। 

510

सारा ने यह भी बताया कि पार्टीज में ड्रिंक्स सर्व किए जाते थे। सारा ने रिया चक्रवर्ती के उस आरोप को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान ड्रग्स का हाई डोज लिया था।

610

बात सैफ की फैमिली की करें तो वे जितना पत्नी करीना और बेटे तैमूर का भी ख्याल रखते हैं उतना ही वे अपनी बेटी सारा और बेटे इब्राहिम का ध्यान रखते है। लेकिन इस बार सारा ने जो किया उससे वे बेहद खफा है।

710

करीना को दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा (lal singh chaddha) की शूटिंग करनी है। चूंकि करीना प्रेग्नेंट है इसलिए सैफ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है इसलिए वे भी पत्नी करीना के साथ हर पल है।

810

इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो करीना अगले हफ्ते आमिर खान (aamir khan) के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगी। इस दौरान वे अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में नहीं बल्कि अपने पटौदी पैलेस में रहेगी।

910

फिल्म की शूटिंग कई सप्ताह तक चलने की संभावना है। ऐसे में सैफ ने फैसला लिया है कि करीना, पटौदी पैलेस से ही शूटिंग के लिए अपनी कार से दिल्ली आया-जाया करेंगी।
 

1010

आपको बता दें कि करीना नए साल में अपने बच्चे को जन्म देंगी। करीना का ये दूसरा और सैफ का ये चौथा बच्चा है।

Recommended Stories