Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के छोटे बेटे जेह (Jeh Ali Khan) का फर्स्ट बर्थडे 21 फरवरी को सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर जेह के नाना रणधीर कपूर के घर ग्रैंड पार्टी हुई, जिसमें सैफ अली खान के चारों बच्चे एक ही फ्रेम में दिखे। बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें सैफ के चारों बच्चे सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। इस दौरान जब इब्राहिम ने तैमूर को अपने कंधे पर बैठा लिया तो ये देखकर करीना कपूर का छोटा बेटा जेह रोने लगा। कुछ ऐसे मना जेह का फर्स्ट बर्थडे..

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 5:54 AM IST
17
Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

इब्राहिम अली खान के कंधे पर चढ़े तैमूर को देख रो पड़े जेह। ये देखकर सारा अली खान और उनके पापा सैफ अली खान हंसते नजर आए। चारों बच्चे एक ही फ्रेम में पोज देते दिखे। 

27

एक फोटो में सालभर के जेह अपनी बड़ी बहन सारा अली खान की गोद में नजर आ रहे हैं। इस दौरान पापा सैफ और बड़े भैया इब्राहिम अली खान उनसे कुछ बातीचत करते दिख रहे हैं। 

37

एक अन्य फोटो में जेह बड़ी बहन सारा अली खान के साथ खेलते दिख रहे हैं। इस दौरान सारा अली जेह को कुछ खिलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वो खिलौना पकड़ने की जिद करने लगते हैं। 
 

47

एक अन्य फोटो में जेह बहन सारा अली खान की गोद में हैं। वहीं उनके भाई इब्राहिम अली खान जब जेह को लाड करते हैं तो वो बड़े प्यार से उनके चेहरे पर हाथ फेरने लगते हैं। इस फोटो में जेह बेहद क्यूट लग रहे हैं। 

57

बता दें कि जेह के बर्थडे सेलिब्रेशन में सारा अली खान व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनकर पहुची थीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, दूसरी फोटो में जेह अपनी बुआ सबा अली खान के साथ।
 

67

इस फोटो में जेह अपनी मौसी करिश्मा कपूर की गोद में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वो मम्मी करीना कपूर की गोद में पोज देते दिख रहे हैं।

77

इस फोटो में जेह अपनी मौसी करिश्मा कपूर की गोद में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वो मम्मी करीना कपूर की गोद में पोज देते दिख रहे हैं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos