क्या प्रेग्नेंट करीना को नहीं है इस बात का डर, बेखौफ होकर बढ़े पेट के साथ घूम रही बेबो का दिखा ये अंदाज

Published : Jan 18, 2021, 05:11 PM ISTUpdated : Jan 19, 2021, 10:37 AM IST

मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) की वेब सीरीज 'तांडव' (tandav) पर मचा विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर नेता तक इसके विरोध में सामने आ गए हैं। इसे देखते हुए रविवार को उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। वो किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर हैं। घर पर प्रेग्नेंट पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) और बेटा तैमूर अली खान (taimur ali khan)। पति की फिल्म के विवाद और घर के बाहर पुलिस होने के बावजूद करीना सोमवार को बांद्रा में बेखौफ घूमती नजर आई। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में करीना के चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिखाई दिया। 

PREV
110
क्या प्रेग्नेंट करीना को नहीं है इस बात का डर, बेखौफ होकर बढ़े पेट के साथ घूम रही बेबो का दिखा ये अंदाज

करीना को उनके नए घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने कंफर्टेबल आउटफिट में नजर आई। उन्होंने सेज ग्रीन कलर का स्लीवलेस टैंक टॉप पहना हुआ था। टॉप को ब्लैक कलर की लूज पैंट्स के साथ मैच किया था। पैरों में गोल्डन कलर के लोफर्स पहन रखे थे। 

210

प्रेग्नेंसी के दौरान करीना ज्यादातर काफ्तान या फिर कोई ढीली ड्रेस पहने दिखती रही हैं लेकिन आज वे बहुत ही अलग अंदाज में बाहर निकलीं। उन्होंने बालों का बन बनाया और हेयरबैंड, गॉगल्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। उनके हाथ में बड़ा था हैंड बैग भी था। 

310

करीना इन दिन प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। खबरों की मानें तो वे अपने दूसरे बच्चे को फरवरी या मार्च में जन्म देंगी।

410

सारा अली खान जिम के बाहर स्पॉट हुई। उन्होंने काले रंग का शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहन रखा था। इस दौरान उनके बाल गिले नजर आए।

510

मलाइका अरोड़ा जिम के बाहर नजर आई। काले रंग की ड्रेस में मलाइका काफी तेजी में चलती नजर आई। इस दौरान उनके हाथ में पानी की बोतल और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। 

610

टाइगर श्रॉफ अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ बांद्रा में नजर आए। दोनों ने मैचिंग कलर की ड्रेस पहन रखी थी। आपको बता दें कि दिशा, सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आने वाली है।

710

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू कालीन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उन्होंने सिर पर कैप और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। 

810

अमीषा पटेल मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आई। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अमीषा ने चेहरे पर मास्क पहन रखा और उनके बाल खुले थे।

910

लाल टी-शर्ट, सिर पर कैप और गॉगल लगाए अपारशक्ति खुराना जुहू में स्पॉट हुए। वे फोटोग्राफर्स को मुस्कराते हुए पोज दे रहे थे। 

1010

अंगद बेदी पत्नी नेहा धूपिया के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। पति-पत्नी दोनों ने मैचिंग कलर की ड्रेस पहन रखी थी। इतना ही नहीं सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दोनों ने मास्क भी लगा रखा था।

Recommended Stories