21 साल पहले सैफ अली खान के साथ इस फिल्म के सेट हो गया था खौफनाक हादसा, लगाने पड़े थे 100 टांके

मुंबई. डायरेक्टर कुंदन शाह (Kundan Shah) की फिल्म क्या कहना (Film Kya Kehna) ने अपनी रिलीज को 21 साल पूरे कर लिए है। फिल्म 19 मई, 2000 को रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रिटी जिंटा (Preity Zinta), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh), फरीदा जलाल (Farida Jalal), अनुपम खेर (Anupam Kher) लीड रोल में थे। राजेश रोशन के संगीत से सजी इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 5.3 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 21.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के सेट पर सैफ अली खान के साथ एक खौफनाक हादसा हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी थी।

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2021 8:33 AM IST
112
21 साल पहले सैफ अली खान के साथ इस फिल्म के सेट हो गया था खौफनाक हादसा, लगाने पड़े थे 100 टांके

फिल्म क्या कहना के सेट पर हुए हादसे के बारे में खुद सैफ अली खान ने बताया था। 2004 में सैफ और प्रिटी, करने जौहर के शो कॉफी विद करन पहुंचे थे। दोनों फिल्म क्या कहना के सेट पर करीबी दोस्त बने थे।

212

फिल्म के दौरान सैफ के साथ एक दुर्घटना हुई थी। इसके बारे में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था कि मैं हर रोज जुहू बीच पर मोटरसाइकल से कूदने की प्रैक्टिस करते थे। मुझे एक रैंप पर कूदना होता था। इसके शूट के लिए टीम खंडाला के लिए रवाना हुई थी। वहां बहुत तेज बारिश हो रही थी और मिट्टी भी काफी गीली थी। वहां, वैसा ग्राउंड नहीं था, जैसे पर मैं जुहू में प्रैक्टिस करता था।

312

सैफ ने मजाक करते हुए कहा कि मैं उस दिन प्रिटी को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा था। मैंने सोचा चलो ट्राई करता हूं। पहली बार ठीक हुआ, लेकिन मैं इस सीन को दूसरी बार भी करना चाहता था लेकिन  रैंप से एकदम पहले बाइक फिसल कर गई। मैं उड़ता हुआ दूर जाकर गिरा। एक पत्थर था मैदान  के बीचों-बीच। मैं 30 बार गोल घूमता हुआ उस पत्थर से जा टकराया। 

412

उन्होंने बताया था- मुझे कुछ गीला सा लगा। मैं पूरा खून में नहाया हुआ था, मुझे काफी चोट आई थी। हम सभी तेजी से अस्पताल के लिए निकले और डॉक्टर को टांके लगाने के लिए ढूंढने लगे। प्रिटी ने बताया था- मैंने प्लास्टिक सर्जन को अरेंज और सभी चीजों की तैयारी शुरू की।

512

उन्होंने बताया था- आखिर में केवल एक प्रिटी ही थीं जो मेरे साथ पूरे समय रहीं क्योंकि उस समय सैफ की पत्नी अमृता सिंह शहर में नहीं थी। बता दें कि सैफ के सिर पर गहरी चोट आई थी और उन्हें 100 टांके लगे थे। 

612

वैसे, आपको बता दें कि सैफ ने परंपरा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि सैफ इससे पहले फिल्म बेखुदी से डेब्यू करने वाले थे। लेकिन उनके एक गलत हरकत की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर का रास्त दिखा दिया गया था। 

712

खबरों की मानें तो फिल्म बेखुदी के डायरेक्टर ने इस फिल्म से सैफ को उठाकर बाहर फेंक दिया था, क्योंकि उनका रवैया डायरेक्टर को अनप्रफेशनल लग रहा था और उन्हें लग रहा था कि फिल्म में वे इंटरेस्ट नहीं ले रहे। सैफ ने खुद बताया कि सेट पर ऐसा क्या हुआ था कि डायरेक्टर को गुस्सा आ गया और उन्हें निकाल दिया।

812

1991 में ही सैफ को 'बेखुदी' के लिए कास्ट किया गया था, जिसमें उनके ऑपोजिट काजोल थी। सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में खुद यह खुलासा किया था कि उन्हें इस फिल्म से क्यों बाहर कर दिया गया था।

912

बता दें कि 'बेखुदी' का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका था, लेकिन राहुल रवैल को सैफ अनप्रफेशनल लगने लगे और उन्होंने सैफ को बाहर निकाल कर उनकी कमल सदाना को ले लिया।

1012

अपने एक इंटरव्यू ने इसी से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए सैफ ने बताया कि पहले दिन सेट पर क्या हुआ था। सैफ डायरेक्टर राहुल रवैल और अपनी को-स्टार काजोल के साथ फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहे थे।

1112

उन्होंने बताया कि उन्हें इस गाने में झूठे आंसू से दर्द वाले एक्सप्रेशन्स चेहरे पर दिखाने थे, लेकिन एक लाइन गाते हुए उनका एक्सप्रेशन्स ही बदल जाते थे, जिसके बाद डायरेक्टर को लगने लगा कि वह इसमें इंटरेस्ट ही नहीं ले रहे हैं।

1212

सैफ मानते हैं कि उन्होंने इतना खराब परफॉर्म किया होगा, जिसके बाद डायरेक्टर को उन्हें बाहर करना पड़ा होगा। उन्होंने इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वे शॉट बेहद घटिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos