फिल्म के दौरान सैफ के साथ एक दुर्घटना हुई थी। इसके बारे में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था कि मैं हर रोज जुहू बीच पर मोटरसाइकल से कूदने की प्रैक्टिस करते थे। मुझे एक रैंप पर कूदना होता था। इसके शूट के लिए टीम खंडाला के लिए रवाना हुई थी। वहां बहुत तेज बारिश हो रही थी और मिट्टी भी काफी गीली थी। वहां, वैसा ग्राउंड नहीं था, जैसे पर मैं जुहू में प्रैक्टिस करता था।