एक्ट्रेस रह चुकी है PHOTO में दिख रही एक लड़की, इस खानदान से रखती है ताल्लुक, करीना कपूर के भी है करीब

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया नौमी खेमू अब स्कूल जाने लायक हो गई है। हालांकि, मुंबई में अभी स्कूल बंद और इनाया घर पर पढ़ाई कर रही है। इसी बीच बेटी को स्कूल भेजने से पहले सोहा को अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी क्लास के बच्चों के साथ नजर आ रही है। हालांकि, इस फोटो में सोहा को पहचान पाना मुश्किल है। सामने आई फोटो में सभी बच्चों ने लाला रंग की ड्रेस पहन रखी है और मेकअप भी किया है। इस देखकर लग रहा है कि फोटो शायद स्कूल में होने वाले फंक्शन की है। फैन्स इस फोटो को देखकर सवाल पूछे रहे हैं कि आखिर इनमें से सोहा कौन है। नीचे पढ़े आखिर सोहा ने इस फोटो को शेयर करते हुए क्या लिखा...

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2021 5:05 PM
17
एक्ट्रेस रह चुकी है PHOTO में दिख रही एक लड़की, इस खानदान से रखती है ताल्लुक, करीना कपूर के भी है करीब

अगर आप इस फोटो में सोहा अली खान को पहचान नहीं पाए तो आपको बता दें कि वे आगे वाली लाइन में दाई तरफ दूसरे नंबर पर एक लड़के साथ खड़ी है। उन्होंने अपने दोनों हाथों में कुछ न कुछ पकड़ रखा है और वे किसी को तिरछी नजर से देख रही है।

27

सोहा ने फोटो शेयर कर लिखा- जैसे की मेरी बेटी इस सप्ताह पहली बार बड़े स्कूल जाना शुरू करेगी, मुझे भी अपने पुराने दिनों की याद आई और मैंने एक फोटो खोज ली। स्कूल अब भले ही मेरे लिए मायने नहीं रखता हो लेकिन यादें जीवन भर रहती हैं। मैं मानती हूं कि एक बेसिक प्राइमरी स्कूल एजुकेशन एक सार्वभौमिक मानव अधिकार हो सकता है, लेकिन भारत में अभी भी 10 मिलियन से ज्यादा लड़कियों को इससे वंचित किया जाता है, जो शायद कभी स्कूल नहीं लौट पाएगी।

37

सोहा की फोटो पर उनकी बड़ी बहन सबा अली खान ने भी कमेंट किया है। उन्होंने मेंट् करते हुए लिखा- ओ.. यह बहुत ही क्यूट है सोहा, मुझे याद है वो पल। वहीं, कुछ फैन्स ने पूछा कि इसमें से आप कौन हो। वहीं, एक शख्स ने लिखा- आपके पास जो लड़का खड़ा है वो तैमूर जैसा दिख रहा है।

47

बता दें कि सोहा ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में फिल्म दिल मांगे मोर से की थी। इसके बाद वे शादी नं. वन, रंगदे बसंती, खोया खोया चांद, मुंबई मेरी जान, तुम मिले, साहेब बीवी और गैंगस्टर, गो गोवा गॉन जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई। 

57

सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है। सोहा को जब फिल्म ढूंढते रह जाओगे में कुणाल संग काम करना पड़ा तो दोनों में बहुत ही कम बातचीत होती थी। दोनों का ध्यान सिर्फ काम पर ही रहता था। सोहा का दिल उस वक्त कुणाल के लिए धड़का जब उन्होंने उनके साथ फिल्म 99 की। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा को कुणाल काफी अट्रैक्टिव लगे।

67

दोनों ने 2015 में शादी की। एक इंटरव्यू के दौरान कुणाल ने बताया था कि सोहा को गिफ्ट्स लेना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। सोहा को बस केयर करना और साथ वक्त बिताना पसंद है। सोहा को जब भी कुछ देना होता है तो इस बारे में उन्हें बहुत सोचना पड़ता है।

77

सोहा पटौदी खानदान ताल्लुक रखती है। उनकी मां शर्मिला टैगोर गुजरे जमाने की एक्ट्रेस है और पिता मंसूर अली खान पटौदी इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं। सोहा के भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर बॉलीवुड में जाना माना नाम है। उनकी बहन सबा ज्वैलरी डिजाइनिंग का बिजनेस करती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos