मुंबई. कोरोना काल में जहां बुरी खबरें सुनने को मिल रही है वहीं कुछ अच्छी खबरें भी सामने आई। हाल ही में करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबर ने सभी को खुश कर दिया। सैफ और करीना ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए स्टेटमेंट जारी किया था। उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर को कन्फर्म करते हुआ कहा था- परिवार में एक सदस्य जुड़ने वाला है, हम दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। आप सभी चाहने वालों का शुक्रिया, प्यार और सपोर्ट। इस खबर पर कई लोगों ने रिएक्ट किया तो सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी कमेंट करने में पीछे नहीं रहे। वही,बहन सोहा अली खान ने भी बड़े भाई को चौथी बार पिता बनने की खुशी में बधाई दी। फिलहाल करीना-सैफ घर पर बेटे तैमूर के साथ वक्त बिता रहे हैं।