बिना शर्ट के यहां हैरान-परेशान नजर आया सैफ का बेटा तो बहन सारा के नाम पर लोग मारने लगे ताने

Published : Oct 10, 2020, 04:52 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 10:53 AM IST

मुंबई. इन दिनों सैफ अली खान (saif ali khan) की फैमिली सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। कभी प्रेग्नेंट पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) को लेकर कुछ बात सामने आती है तो कभी बेटी सारा अली खान (sara ali khan) के ड्रग्स केस की वजह से लोग ट्रोल करने लगते है। अब सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, इब्रहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शर्टलेस फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे पूल में बिखरे बाल और हैरान -परेशान नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी फोटो पर कैप्शन लिखा- अगर आप मुसीबत से गुजर रहे हैं, तो आगे बढ़ते रहिए। वैसे आपको बते दें कि सैफ इन दिनों पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ अपने पटौदी पैलेस में टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

PREV
18
बिना शर्ट के यहां हैरान-परेशान नजर आया सैफ का बेटा तो बहन सारा के नाम पर लोग मारने लगे ताने

इब्राहिम ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर कर फैंस को खास मैसेज दिया। लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया लेकिन कुछ लोगों ने इब्राहिम को सारा का नाम लेकर ट्रोल भी करना शुरू कर दिया।

28

इब्राहिम पूल में बोल्ड पोज देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसी फोटो पर लोगों ने उन्हें ड्रग्स केस में सारा का नाम आने और उनसे एनसीबी द्वारा पूछताछ किए जाने वाले मामले को उठाते हुए बुरा-भला कहना शुरू कर दिया। हालांकि, इन ट्रोल्स को इग्नोर करके ही इब्राहिम ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं कई लोग सारा का सपोर्ट करते भी नजर आए।

38

इब्राहिम की इस फोटो पर पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। सारा का नाम लेकर ट्रोल करने वाले लोग काफी कम है और उन्हें सपोर्ट करने वाले ज्यादा दिखाई दिए। वहीं इब्राहिम को शर्टलेस देख लोग क्रेजी भी हो रहे हैं।

48

वैसे सैफ का 19 साल का बेटा इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है। हालांकि, वह फैमिली फंक्शन में नजर आता है। इब्राहिम को क्रिकेट खेलने का शौक है। वे अक्सर मुंबई के ग्राउंड में बेटिंग करते नजर आते हैं।

58

इब्राहिम हूबहू पापा सैफ की तरह दिखते हैं। हालांकि, खुद इब्राहिम ऐसा नहीं मानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग ऐसा कहते हैं कि मैं पापा के ऐसा दिखता हूं, पर मुझे ऐसा नहीं लगता है।

68

सैफ से इब्राहिम के बॉलीवु़ड डेब्यू के बारे में कहा- 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे बॉलीवुड में लॉन्च करूंगा या नहीं। यह एक विकल्प है और फिल्में निश्चित रूप से करियर का विकल्प हैं। वह स्पोर्टी है और जॉब करने के बजाए फिल्मों में आना पसंद करता है।'

78

बता दें कि इब्राहिम की अपने बहन के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है। दोनों को अक्सर को साइकिल चलाते और साथ में मस्ती करते देखा जा सकता है। 

88

सारा अपने छोटे भाई को इग्गी कहकर बुलाती है। बात सारा के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म कुली नं. वन रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। 

Recommended Stories