क्या आज भी पहली पत्नी अमृता सिंह से उतनी ही मोहब्बत करते है सैफ अली खान, सामने आई ये खास वजह

Published : Jul 19, 2020, 02:12 PM ISTUpdated : Jul 22, 2020, 10:01 AM IST

मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना वायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों लोग रोज इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। इस महामारी के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत में भी इसका असर कम नहीं हुआ है। हर रोज कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। सैफ ने एक पुराने इंटरव्यू में पहली पत्नी को लेकर कई बातें की थी। आज की बात करें सैफ बेटे तैमूर और पत्नी करीना कपूर के साथ घर पर वक्त बिता रहे हैं।  

PREV
110
क्या आज भी पहली पत्नी अमृता सिंह से उतनी ही मोहब्बत करते है सैफ अली खान, सामने आई ये खास वजह

सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक है। वहीं, सैफ अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी पत्नी करीना को नहीं बल्कि एक्स वाइफ अमृता सिंह को देते है।
 

210

कुछ महीनों पहले सैफ ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह का भी जिक्र किया। करीना से शादी के बाद भी सैफ कुछ मामलों में अपनी पहली पत्नी अमृता को श्रेय देना नहीं भूलते। 

310

सैफ का कहना था- अमृता की वजह से ही वो सफल एक्टर बन पाएं। मैं घर से भाग गया था और मैंने 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। मुझे अपनी एक्स वाइफ अमृता को क्रेडिट देना पड़ेगा क्योंकि वो इकलौती ऐसी थीं, जिन्होंने मुझे फैमिली, काम और बिजनेस को संजीदगी से लेना सिखाया। अमृता ने मुझे कहा कि तुम किसी टारगेट को हिट नहीं कर सकते जब तुम उसपर हंस रहे हो।

410

बता दें कि सैफ ने 1991 खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। मगर इन दोनों की लवस्टोरी काफी फिल्मी थी।

510

सैफ और अमृता की पहली मुलाकात उस वक्त हुई जब अमृता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थीं जबकि सैफ 'बेखुदी' फिल्म से डेब्यू करने जा रहे थे। 'बेखुदी' फिल्म को राहुल रवैल डायरेक्ट कर रहे थे। राहुल रवैल अमृता सिंह के करीबी दोस्त थे। इसलिए वह चाहते थे कि फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अमृता का फोटोशूट हो। 

610

इस फोटोशूट के बाद सैफ के दिल में अमृता के लिए एक खास जगह बन गई थी। सैफ, अमृता से दोबारा मिलने के लिए इतने उतावले थे कि उन्होंने अमृता को फोन तक कर दिया था। सैफ ने अमृता से फोन पर उनसे डिनर पर चलने को कहा जिस ऑफर को सुनकर अमृता चौंक गई थी। अमृता सैफ के साथ बाहर जाने को तैयार नहीं हुई लेकिन उन्होंने सैफ को अपने ही घर पर डिनर पर बुलाया। 

710

इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे अपनी जिंदगी की कई बातें शेयर की। कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद सैफ 2 दिन तक अमृता के घर पर ही रहे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। खास बात है कि शादी का फैसला लेते हुए अमृता ने अपने करियर के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा। मगर शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता अलग हो गए थे। 

810

कहा जाता है कि सैफ और अमृता के तलाक की सबसे बड़ी वजह सैफ के अफेयर्स थे। अमृता से तलाक लेने के कुछ साल बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली। दूसरी शादी के बाद सैफ कभी अमृता के साथ दिखाई नहीं दिए लेकिन सैफ हमेशा से अमृता की रिसपेक्ट करते रहे।

910

खास बात है कि जब अमृता से सैफ की शादी हुई थी तब उनमें काफी बचपना था मगर शादी के बाद अमृता, सैफ में जो ठहराव लेकर आईं, वह करीना के काम आया। जो बातें कभी अमृता, सैफ को समझाया करती थी, दूसरी शादी के बाद सैफ वहीं बातें करीना को समझाने लगे। 

1010

बता दें कि सैफ के अमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम है। सारा बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। वहीं, बेटे का इंटरेस्ट क्रिकेट में ज्यादा है। वो अक्सर प्रैक्टिस करते भी देखे जाते रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories