पापा सैफ अली खान ने बेटे इब्राहिम को लेकर खोला ये राज, अब क्या करेगा अमृता सिंह का लाडला

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। कई लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार भी कई ठोस कदम उठा रही है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जो अभी भी घर में रहकर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। वहीं, सैफ अली खान (saif ali khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) में कर रहे हैं। शूटिंग से टाइम निकालकर जहां वे प्रेग्नेंट पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ भी वक्त बिताते है वहीं वे कुछ मीडिया हाउस को इंटरव्यू भी देते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) को लेकर एक इंटरव्यू में कई सारी बातें है। वैसे आपको बता दें कि सैफ चाहते है कि उनके दोनों बेटे फिल्मों में एक्टिंग करें।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 8:08 AM IST / Updated: Dec 07 2020, 10:16 AM IST
18
पापा सैफ अली खान ने बेटे इब्राहिम को लेकर खोला ये राज, अब क्या करेगा अमृता सिंह का लाडला

सैफ के बेटे इब्राहिम ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, तो उन्हें लड़कियों ने शादी के प्रस्ताव तक भेज डाले थे। इब्राहिम की ऐसी पॉपुलैरिटी से सभी को खुशी हुई लेकिन पापा सैफ का इस बारे में कुछ और ही सोचना है। 

28

सैफ का मानना है कि इब्राहिम को सोशल मीडिया से कुछ दिन दूर रहना चाहिए और सीधे बड़ी स्क्रीन पर धमाका करना चाहिए जैसे ऋतिक रोशन (hrithik roshan) ने किया था।

38

सैफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- ऋतिक रोशन की तरह इब्राहिम को सीधे बड़ा धमाका करना चाहिए। मुझे पता है, जब वो बॉलीवुड में आएगा तब लोग उसकी तुलना मुझसे करेंगे। वो इस चीज से भाग नहीं सकता है। वो बड़ा हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि उसका अपना व्यक्तित्व होगा, जो लोगों को पसंद आएगा। उसे अपना वो साइड बचाकर रखना चाहिए।
 

48

इब्राहिम के करियर के बारे में सैफ कई बार बात कर चुके हैं। सैफ ने साफ कर दिया है कि उनका बड़ा बेटा एक्टर ही बनना चाहता है, जिसके लिए वो तैयारी भी कर रहा है। इब्राहिम का डेब्यू कब होगा और कैसी फिल्म से होगा, यह अभी क्लियर नहीं है।

58

सैफ जल्द ही अपनी बायोग्राफी रिलीज करने वाले हैं, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं इसमें सच कहूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं किसी को दुख पहुंचाए बिना अपनी बात कहूं। मैं अपने लाइफ एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करने के लिए एक्साइटिड हूं।

68

आपको बता दें कि इब्राहिम सैफ की पहली अमृता सिंह का बेटा है। बेटी सारा तो फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है अब बेटा भी तैयारी कर रहा है। सैफ ने एक इंटरव्यू में यह तक कह दिया था कि वे चाहते हैं कि उनका छोटा बेटा तैमूर भी बड़ा होकर फिल्मों में आए। 

78

वहीं सारा को लेकर सैफ कहते हैं कि उसे स्क्रीन पर देखना बेहद फनी होता है। क्योंकि अब भी मैं उसे बच्ची ही समझता हूं। सारा की फिल्म कुली नंबर वन 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ये फिल्म 1995 में करिश्मा कपूर और गोविंदा की फिल्म कुली नंबर वन का रिमेक है।

88

बता दें कि सैफ इन दिनों अपनी अगली फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह प्रभास और कृति सैनन की फिल्म आदिपुरुष में भी नजर आने वाले हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos